देश और दुनिया की तमाम खबरें के सबसे लेटेस्ट अपडेट्स आप यहां पढ़ सकते हैं. भारत में कोविड के नए वेरिएंट- Omicron के 17 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या 21 हो गई है. राजस्थान में 9 और महाराष्ट्र में 8 मामले दर्ज किए गए हैं.
गिलगित-बाल्टिस्तान के सियाचिन में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में पाक सेना के दो पायलटों की मौत: पाक सेना
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने कहा- कायम रही भारत-रूस की दोस्ती
भारत दौरे पर आये रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की. 21वें वार्षिक भारत-रूस शिखर सम्मेलन में शामिल होने आए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को रिसीव करने पीएम मोदी हैदराबाद हाउस पहुंचे. पीएम मोदी ने कहा कि "कोविड द्वारा उत्पन्न चुनौतियों के बावजूद, भारत-रूस संबंधों की वृद्धि की गति में कोई बदलाव नहीं आया है. हमारी विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी लगातार मजबूत होती जा रही है"
"पिछले कुछ दशकों में, दुनिया ने कई मूलभूत परिवर्तन देखे और विभिन्न प्रकार के भू-राजनीतिक समीकरण उभरे लेकिन भारत और रूस की मित्रता स्थिर रही"
पंजाब चुनाव: कांग्रेस ने अजय माकन को स्क्रीनिंग कमेटी, अंबिका सोनी को चुनाव समन्वय समिति का अध्यक्ष बनाया
कांग्रेस ने अजय माकन की अध्यक्षता में पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया. साथ ही कांग्रेस ने अंबिका सोनी को चुनाव समन्वय समिति के अध्यक्ष के रूप में, सुनील जाखड़ को चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष के रूप में और प्रताप सिंह बाजवा को घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है.