ADVERTISEMENTREMOVE AD

Today's Top 10:एयर इंडिया केस में कोर्ट का जमानत से इनकार,बक्सर मामले पर तेजस्वी

Today's Top 10 News: RSS चीफ मोहन भागवत के बयान पर ओवैसी और संजय राउत ने पलटवार किया है.

Published
न्यूज
8 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट में सहयात्री पर पेशाब करने के केस में दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई हुई. उत्तराखंड के जोशीमठ में पैदा हुए हालात का जायजा लेने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी मौके पर पहुंचे. इसके अलावा कांग्रेस ने 30 जनवरी को श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा के समापन कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 21 समान विचारधारा वाले दलों को "सद्भाव और समानता" के अपने संदेश को मजबूत करने के लिए बुलाया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार शाम पार्टियों के अध्यक्षों को निमंत्रण भेजा है.

यहां पढ़ें आज दिनभर की बड़ी खबरें...

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1.Air India मामला: आरोपी ने कहा-यौन उत्पीड़न का इरादा नहीं था, कोर्ट ने क्या कहा?

न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया (Air India Flight) की फ्लाइट में यात्री पर पेशाब करने के मामले में बुधवार को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई हुई. इस मामले पर कोर्ट ने आरोपी शंकर मिश्रा को जमानत देने से इनकार कर दिया. मामले की सुनवाई मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोमल गर्ग ने की. आरोपी शंकर मिश्रा के वकील ने कोर्ट में कहा कि दिल्ली पुलिस ने केवल एक गैर-जमानती अपराध में एफआईआर दर्ज की है, जबकि अन्य जमानती अपराध हैं.

दिल्ली पुलिस ने आरोपी की जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा कि आरोपी एक प्रभावशाली व्यक्ति है और जमानत पर रिहा होने पर वह शिकायतकर्ता को प्रभावित कर सकता है. पीड़िता के वकील भी कोर्ट में पेश हुए और कहा कि मदहोशी कभी बचाव नहीं हो सकता.

बता दें कि पिछले साल 26 नवंबर को नशे की हालत में शंकर मिश्रा ने कथित तौर पर न्यूयॉर्क से नई दिल्ली आ रही एयर इंडिया फ्लाइट में एक महिला सह-यात्री पर पेशाब कर दिया था. घटना के सामने आने के बाद उसे दिल्ली पुलिस ने बेंगलुरु से गिरफ्तार किया था. आरोपी ने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि वह फ्लाइट में शराब के नशे में था.

इसे केस पर पटियाला हाउस कोर्ट में क्या हुआ, यह जानने के लिए यहां क्लिक करें

0

2.जोशीमठ: सीएम ने प्रभावित स्थानीय लोगों से मुलाकात की

उत्तराखंड (Uttarakhand) के जोशीमठ (Joshimath) में  पिछले कई दिनों से खतरनाक हालात देखने को मिल रहे हैं. घरों, होटलों और सड़कों में आ रही दरारों से नागरिक सदमे में जिंदगी गुजार रहे हैं. होटल और अन्य इमारतें जिनमें चौड़ी दरारें हो गई हैं गिरने की कगार पर हैं. पिछले दिनों कुछ घरों और होटलों को असुरक्षित घोषित किया गया है. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक असुरक्षित घोषित की गई इमारतों को एक सप्ताह के भीतर ध्वस्त कर दिया जाएगा.

सीनियर अधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि हर प्रभावित परिवार को अपना घर खोने के लिए तत्काल मुआवजे के रूप में 1.5 लाख रुपये दिए जाएंगे.

दो होटलों और कई घरों को गिराने की योजना को गुस्साए निवासियों ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया था. लोगों ने शिकायत की थी कि उन्हें नोटिस नहीं दिया गया. सैकड़ों लोगों ने सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया और कड़कड़ाती ठंड में रात भर इमारतों के बाहर पहरा देते रहे. प्रदर्शनकारियों ने इस बात की भी चिंता जताई है कि बुलडोजर की कर्रवाई पड़ोसी इमारतों को नुकसान पहुंचाएगी.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने बयान में कहा है कि राज्य सरकार जोशीमठ के लोगों के साथ है. फौरी एक्शन प्लान के तहत सभी को 1 लाख 50 हजार रुपए की धनराशि दी जाएगी. नुकसान का आंकलन करते हुए बाजार के रेट के मुताबिक लोगों की मदद की जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3.भारत जोड़ो यात्रा के समापन कार्यक्रम के लिए 21 पार्टियों को निमंत्रण

कांग्रेस ने 30 जनवरी को श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा के समापन कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 21 समान विचारधारा वाले दलों को "सद्भाव और समानता" के अपने संदेश को मजबूत करने के लिए बुलाया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार शाम पार्टियों के अध्यक्षों को निमंत्रण भेजा है.

जिन पार्टियों को बुलाया गया है उस लिस्ट में तृणमूल कांग्रेस, नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड, चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देशम पार्टी, सीपीएम, लालू यादव की राष्ट्रीय जनता दल, अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी और मायावती की बहुजन समाज पार्टी शामिल हैं.

मल्लिकार्जुन खड़गे के पत्र में लिखा है कि इस आयोजन में हम नफरत और हिंसा से लड़ने, सत्य, सद्भावना और अहिंसा के संदेश को फैलाने और सभी के लिए स्वतंत्रता, समानता, बंधुत्व और इंसाफ के संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करने के लिए खुद को प्रतिबद्ध करते हैं.

कांग्रेस पार्टी के कम्युनिकेशन चीफ और सीनियर लीडर जयराम रमेश ने इस पत्र को अपने ट्विटर हैंडर पर पोस्ट किया.

राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा में कई समान विचारधारा वाले दलों के सदस्यों और कई हस्तियों को शामिल होते हुए देखा गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4.दिल्ली में ऑटो-टैक्सी से सफर करने वालों की जेब पर झटका, सरकार ने बढ़ाया किराया

दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में ऑटो और टैक्सी का किराया बढ़ा दिया है. नई दरों के मुताबिक ऑटो का किराया अब 25 रुपये की जगह 30 रुपये और प्रति किलोमीटर किराया 9.5 रुपये की जगह 11 रुपये लगेगा. यात्रियों को अब नॉन एसी टैक्सी के लिए न्यूनतम किराया 40 रुपये लगेगा और प्रति किलोमीटर के हिसाब से 17 रुपये देना होगा. 

इससे पहले यह किराया 14 रुपये प्रति किलोमीटर था जबकि एसी टैक्सी का किराया 16 रुपये प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 20 रुपये प्रति किलोमीटर कर दिया गया है.

दिल्ली में ऑटो-टैक्सी के बढ़ाए गए किराए के बारे में और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5.बक्सर:बिहार पुलिस और किसानों के बीच झड़प, तेजस्वी बोले-“टेक्निकल मैटर है”

बिहार (Bihar) के बक्सर जिले के चौसा प्रखंड के बनारपुर में थर्मल पावर प्लांट को लेकर किसान विरोध कर रहे हैं. किसान उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं. इसी बीच रात करीब 12 बजे पुलिस ने किसानों पर लाठी बरसाई गई. रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने सो रहे किसानों के घर के दरवाजे को जोर-जोर से पीटा, कुछ किसानों ने तो अपना दरवाजा ही नहीं खोला, लेकिन जिन किसानों ने अपना दरवाजा खोला उन पर पुलिस टूट पड़ी. इसी दौरान कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.

अब किसानों का प्रदर्शन और अधिक उग्र हो गया. गांव वाले भी लाठी-डंडे लेकर पुलिस और पावर प्लांट पर टूट पड़े. गांव वालों ने पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ की और आग के हवाले कर दिया.

रिपोर्ट के मुताबिक बक्सर के सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस मनीष कुमार ने कहा कि इस समय हालात काबू से बाहर हैं. पुलिस प्रशासन हालात को काबू करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है.      

“टेक्निकल मैटर है”

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से जब इस घटना के बारे में पत्रकारों ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि यह टेक्निकल मेटर है, इसे दिखवाते हैं. उन्होंने कहा कि 'दिखवाते हैं क्या मामला है. मेरे संज्ञान में नहीं है मामला.'        

ADVERTISEMENTREMOVE AD

6.मोहन भागवत के बयान पर ओवैसी और संजय राउत ने किया पलटवार

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने भारत के मुसलमानों को लेकर अपने बयान में कहा है कि भारत में इस्लाम को कोई खतरा नहीं है, लेकिन उसे ‘हम बड़े हैं’ का भाव छोड़ना पड़ेगा. मोहन भागवत ने अपने बयान में कहा कि मुसलमानों को यह छोड़ना पड़ेगा कि हम एक समय राजा थे, हम फिर से राजा बनें.

आरएसएस प्रमुख के इस बयान पर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी और शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) सांसद संजय राउत ने पलटवार किया है.

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मुसलमान केवल समानता और समान नागरिकता की बात कर रहे हैं, सर्वोच्चता की नहीं. मोहन भागवत के लिए विविधता राष्ट्र-विरोधी है. वह सीधे लोगों को मुसलमानों के खिलाफ हिंसा करने के लिए उकसा रहे हैं.

RSS प्रमुख मोहन भागवत के मुस्लमानों पर दिए बयान पर शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के सांसद संजय राउत ने कहा कि देश में 20 करोड़ से ज्यादा आबादी मुसलमानों की है. अगर चुनाव जीतने के लिए राजनीति करने के लिए आप बार-बार हिंदू मुसलमान करते रहेंगे तो देश फिर टूट जाएगा, फिर विभाजन की स्थिति पैदा होगी.

लोगों के मन में डर पैदा करके आप ज्यादा दिन राजनीति नहीं कर सकते. अगर मोहन भागवत जी ने ये बात सामने रखी है तो बीजेपी को इस पर गौर करना चाहिए.
संजय राउत, शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) सांसद
ADVERTISEMENTREMOVE AD

7.झारखंड: चाईबासा में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में CRPF के 5 जवान घायल 

झारखंड के चाईबासा में सीआरपीएफ के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है. सिंहभूम जिले के चाईबासा में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के दौरान एक आईईडी विस्फोट के बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के कम से कम 5 जवान घायल हो गए. रिपोर्ट के मुताबिक घटना के बाद अर्धसैनिक बल घायल कर्मियों को अस्पताल ले जाने के लिए निकासी अभियान चलाया गया.

टोंटो पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले तुंबहाका इलाके में सीआरपीएफ की एलीट 'कोबरा' बटालियन के जवान आईईडी के संपर्क में आए. नक्सलियों के साथ मुठभेड़ शुरू होने पर अर्धसैनिक बल इलाके में तलाशी अभियान चला रहा था.     

ADVERTISEMENTREMOVE AD

8.अफगानिस्तान: काबुल में विदेश मंत्रालय के पास आत्मघाती हमला

अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल (Kabul) में विदेश मंत्रालय के बाहर एक आत्मघाती हमला हुआ है.

Al Jazeera की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस प्रवक्ता खालिद जादरान ने बताया कि बुधवार को स्थानीय समयानुसार (11:30 GMT) शाम करीब 4 बजे विस्फोट हुआ. घटना होने के बाद सुरक्षा टीम मौके पर पहुंची थी.

कथित तौर पर विस्फोट तब हुआ जब एक चीनी प्रतिनिधिमंडल विदेश मंत्रालय में तालिबान से मुलाकात कर रहा था.

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक सूचना और संस्कृति उप मंत्री मुहाजेर फरही ने कहा कि आज विदेश मंत्रालय में एक चीनी प्रतिनिधिमंडल आने वाला था, लेकिन हम नहीं जानते कि विस्फोट के वक्त वे मौजूद थे या नहीं.

सूचना मंत्रालय के बगल में इंतजार कर रहे एएफपी टीम के साथ एक ड्राइवर ने देखा कि कंधे पर बैग और राइफल लटकाए एक व्यक्ति ने खुद को उड़ा लिया.

जमशेद करीमी ने कहा कि वह मेरी कार के पास से गुजरा और कुछ सेकेंड बाद तेज धमाका हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

9.कैलिफोर्निया में तूफान और बाढ़ से तबाही, अब तक 16 की मौत, एक बच्चा लापता

अमेरिका (America) के राज्य कैलिफोर्निया (California) में पिछले दो हफ्तों से खतरनाक तूफान ने तबाही मचाई हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक 26 दिसंबर से अब तक करीब 6 तूफान आ चुके हैं, जिनमें 17 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य की लगभग 90% आबादी यानी 3 करोड़ 40 लाख लोगों पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.

कैलिफोर्निया में लगातार आंधी-तूफान की वजह से 2 लाख 20 हजार से ज्यादा घरों और दुकानों में बिजली गायब है. 35 हजार लोगों को घर खाली करने का आदेश दिया जा चुका है.

राष्ट्रीय मौसम सेवा के मुताबिक 22 मिलियन से अधिक लोग मौजूदा वक्त में बाढ़ की चपेट में हैं.

मल्टी-मिलियन डॉलर के समुद्र तट पर बने घर हवाओं से तबाह हो गए. दिसंबर की छुट्टियों के बाद से राज्य का प्रसिद्ध धूप वाला दक्षिणी तट तूफान से प्रभावित हुआ है.

राष्ट्रीय मौसम सेवा ने बुधवार को कैलिफोर्निया में सात इंच (18 सेंटीमीटर) बारिश के साथ एक बड़े चक्रवात की आशंका जताई थी. मंगलवार को हुई मूसलाधार बारिश की वजह से अचानक बाढ़ आ गई, मुख्य हाईवे बंद हो गए, पेड़ गिर गए और यात्री बह गए, जिसमें एक पांच साल लड़का भी शामिल है.

ट्रैकिंग साइट poweroutage.us के मुताबिक सबसे अधिक आबादी वाले अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया में लगभग 66 हजार घरों और व्यवसायों में बुधवार सुबह बिजली नहीं थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

10.अमेरिका: सिस्टम में गड़बड़ी की वजह से एयर ट्रैफिक ठप

अमेरिका (America) में एयर मिशन सिस्टम फेल होने की वजह से पूरे देश में सैकड़ों विमान हवाई अड्डों पर खड़े रहे. अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के कंप्यूटर सिस्टम में गड़बड़ी के कारण पूरे अमेरिका में सभी उड़ानें रोक दी गई थीं. न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, 3,578 फ्लाइट्स लेट हो चुकी हैं. जबकि 450 डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं. अतिरिक्त 100 उड़ानें भी रद्द कर दी गईं. फिलहाल, ढाई घंटे बाद दोबारा सेवाओं को चालू कर दिया गया है.

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक US फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) सिस्टम पायलटों और अन्य फ्लाइट कर्मचारियों को खतरों या हवाई अड्डे की सेवाओं में किसी भी तरह के बदलाव के बारे में अलर्ट करता है. यह सिस्टम सही से काम नहीं कर पा रहा था.

FAA ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि “हम अभी भी NOTAM (नोटिस टू एयर मिशन सिस्टम) को पूरी तरह से सही करने के लिए काम कर रहे हैं. कुछ फंक्शनंस अब सही से काम कर रहे हैं, जबकि कुछ बाकी हैं.”

फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइट अवेयर ने बताया कि संयुक्त राज्य अमेरिका के भीतर या बाहर 700 से अधिक उड़ानें US ईस्टर्न टाइम के अनुसार सुबह 6:30 तक विलंबित थीं. अमेरिकी वक्त के मुताबिक, सुबह करीब 5.31 बजे यह टेक्निकल फॉल्ट सामने आया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×