पंजाब के अलगाववादी नेता और 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को पकड़ने के लिए बड़े पैमानी पर तलाश अभियान जारी है. इस बीच पुलिस महानिरीक्षक (IGP) पंजाब सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि पुलिस को संदेह है कि अमृतपाल का पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी ISI से संबंध हो सकते हैं. वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आरोप लगाया है कि दिल्ली का वार्षिक बजट (Delhi Budget 2023) मंगलवार, 21 मार्च को पेश नहीं किया जाएगा क्योंकि केंद्र सरकार ने बजट पर रोक लगा दी है. उधर, रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद शी जिनपिंग की यह पहली रूस यात्रा है.
यहां पढ़ें देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें.
1. 'अमृतपाल के ISI से संबंध हो सकते हैं, विदेशी फंडिंग का गहरा संदेह'- पंजाब पुलिस
पंजाब के अलगाववादी नेता और 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए बड़े पैमानी पर तलाश अभियान जारी है. इस बीच पुलिस महानिरीक्षक (IGP) पंजाब सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि पुलिस को संदेह है कि अमृतपाल का पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी ISI से संबंध हो सकते हैं.
अब तक सामने आए तथ्यों और परिस्थितियों के आधार पर यह संदेह है कि उसका ISI से लिंक हो सकता है. हमें विदेशी फंडिंग का भी बहुत गहरा संदेह है. परिस्थितियों को देखते हुए ऐसा लगता है कि इसमें ISI शामिल है और विदेशी फंडिंग भी है.सुखचैन सिंह गिल, IGP, पंजाब
2. 'केंद्र सरकार ने दिल्ली बजट रोका, मंगलवार को नहीं होगा पेश'- केजरीवाल का दावा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आरोप लगाया है कि दिल्ली का वार्षिक बजट (Delhi Budget 2023) मंगलवार, 21 मार्च को पेश नहीं किया जाएगा क्योंकि केंद्र सरकार ने बजट पर रोक लगा दी है. मंगलवार सुबह 11 बजे दिल्ली के नए वित्त मंत्री कैलाश गहलोत द्वारा बजट पेश किया जाना था. आर्थिक सर्वेक्षण और परिणाम बजट सोमवार को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पेश किए गए. लेकिन अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि "केंद्र सरकार की सीधे-सीधे गुंडागर्दी चल रही है और उसने बजट पर रोक लगा दी है."
3. 'सीलबंद कवर प्रक्रिया मौलिक रूप से न्यायिक प्रक्रिया के खिलाफ, हम इसे खत्म करना चाहते हैं'- SC
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को वन रैंक वन पेंशन (OROP) योजना के तहत सेवानिवृत्त रक्षा कर्मियों को पेंशन बकाया के वितरण से संबंधित मामले में केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत सीलबंद कवर नोट को स्वीकार करने से इनकार कर दिया. पिछले अवसरों पर OROP पेंशन बकाया के वितरण के लिए समय-सीमा का पालन नहीं करने के लिए रक्षा मंत्रालय सुप्रीम कोर्ट की आलोचना का शिकार हुआ था. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) डी वाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पीठ के समक्ष मामला जब सुनवाई के लिए उठाया गया तो भारत के अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमणी ने सीलबंद कवर नोट पेश किया. हालांकि, पीठ ने सीलबंद कवर नोट को स्वीकार करने से साफ इनकार कर दिया और कहा कि इसे दूसरे पक्ष के साथ भी साझा किया जाना चाहिए.
4. 'याचिका अविवेकपूर्ण', SC ने लिव-इन रिलेशनशिप के रजिस्ट्रेशन की मांग वाली याचिका खारिज की
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को एक जनहित याचिका पर आश्चर्य व्यक्त किया, जिसमें लिव-इन रिलेशनशिप के अनिवार्य रजिस्ट्रेशन की मांग की गई थी. सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जस्टिस जेबी पारदीवाला की पीठ ने आश्चर्य जताया कि क्या याचिकाकर्ता वास्तव में अनिवार्य रजिस्ट्रेशन की मांग करके अपनी सुरक्षा की आड़ में लिव-इन रिलेशनशिप को रोकने की कोशिश कर रहा है. सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ ने पूछा कि...
"यह क्या है? लोग यहां कुछ भी लेकर आते हैं? हम ऐसे मामलों पर जुर्माना लगाना शुरू कर देंगे. रजिस्ट्रेशन कहां होगा? केंद्र सरकार? केंद्र सरकार को लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले लोगों से क्या लेना-देना?"
5. बिहार EOU ने यूट्यूबर मनीष कश्यप की कोर्ट से मांगी रिमांड
तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों पर हमले का फर्जी वीडियो बनाने के आरोपी यूट्यूबर मनीष कश्यप को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस मामले में बिहार पुलिस के एडीजी जेएस गंगवार ने कहा कि मनीष कश्यप से अभी EOU को और पूछताछ करनी है इसलिए कोर्ट से उसे रिमांड पर देने की मांग की गई है. क्या तमिलनाडु पुलिस मनीष कश्यप को अपने साथ लेकर जाएगी? इस पर गंगवार ने कहा, "नहीं. हम लोगों ने ट्रांजिट रिमांड का आवेदन दिया, अब कोर्ट जो भी आदेश देगा, उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की कार्रवाई जारी है.
6. मनीष सिसोदिया को राहत नहीं, CBI के केस में न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ी
दिल्ली आबकारी नीति केस में राउज एवेन्यू कोर्ट ने CBI मामले में दिल्ली मनीष सिसोदिया की 14 दिनों की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है. अब वो 3 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे. मनीष सिसोदिया फिलहाल ED की हिरासत में हैं और उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया.
दिल्ली आबकारी नीति मामले में CBI ने कोर्ट से कहा कि जांच अभी भी जारी है और अहम मोड़ पर हैं, जिसके बाद कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी. अब सिसोदिया की जमानत याचिका पर 21 मार्च को दोपहर 2 बजे सुनवाई करेगी.
7. उमेशपाल मर्डर आरोपी के घर पर चला बुलडोजर, मां बोली-एनकाउंटर बाद भी लाश नहीं देखूंगी
उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder) में आरोपी और 5 लाख के इनामी गुलाम हसन के मकान को पीडीए ने बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया है. पीडीए के मुताबिक गुल हसन ने राजकीय स्थान की जमीन पर करीब 400 वर्ग गज एरिया में अवैध निर्माण किया था. जिसकी वजह से उसे राजकीय स्थान के अधिकारियों की तरफ से जमीन खाली करने की पहले नोटिस दी जा चुकी थी. आरोप है कि इसके बावजूद उसने खुद निर्माण नहीं गिराया.
आरोपी गुलाम की मां खुशनुमा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि...
मेरे बेटे ने बहुत गलत किया, उसे जो सजा देनी है दे दो. अगर पुलिस उसका एनकाउंटर करती भी है तो मैं उसकी लाश नहीं लूंगी. अगर वो देखने लायक होता तो हमें ऐसे बीच बाजार में खड़ा नहीं होना पड़ता.. उसके साथ जो करना है करो, हम उसकी शक्ल नहीं देखेंगे.
8. दिल्ली में खराब मौसम के कारण 10 उड़ानें दूसरे शहरों के लिए डायवर्ट की गईं
दिल्ली में खराब मौसम के कारण 10 उड़ानें दूसरे शहरों के लिए डायवर्ट कर दी गईं. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में खराब मौसम की स्थिति के कारण सोमवार को कुल 10 उड़ानों को अन्य हवाई अड्डों पर डायवर्ट किया गया, जिन 10 उड़ानों को डायवर्ट किया गया, उनमें से सात को जयपुर और तीन को लखनऊ डायवर्ट किया गया. स्पाइसजेट ने कहा, "दिल्ली (DEL) में खराब मौसम (बारिश) के कारण, सभी प्रस्थान/आगमन और उनकी परिणामी उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी उड़ान की स्थिति की जांच करते रहें.
9. रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद पहली बार रूस यात्रा पर पहुंचे चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग
चीन (China) के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) तीन दिन की आधिकारिक यात्रा पर रूस की राजधानी मॉस्को (Moscow) पहुचे हैं. रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद शी जिनपिंग की यह पहली रूस यात्रा है. मुलाकात के बाद व्लादिमीर पुतिन ने शी जिनपिंग से कहा है कि उन्होंने यूक्रेन संघर्ष के समाधान के लिए चीन के प्रस्तावों को सम्मान के साथ देखा है. उन्होंने यह भी कहा कि जिनपिंग की यात्रा के दौरान उन्हें "इस मुद्दे पर चर्चा करने का अवसर" मिलेगा. दूसरी तरफ जिनपिंग ने कहा है कि उन्हें विश्वास है कि पुतिन को अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में रूसी लोगों का समर्थन प्राप्त होगा.
10. यूपी वॉरियर्स ने गुजरात जायंट्स को 3 विकेट से दी मात, प्लेऑफ में बनाई जगह
महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन के प्लेऑफ की तस्वीर साफ हो गई है. 20 मार्च को गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच खेले गए मुकाबले में यूपी टीम ने 3 विकेट से मैच जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली है. इस मैच में यूपी टीम की जीत के बाद गुजरात और आरसीबी टीम का WPL का सफर खत्म हो चुका है. महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन के प्लेऑफ के लिए यूपी वॉरियर्स, दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस ने क्वालीफाई कर लिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)