वाशिंगटन, 11 फरवरी (आईएएनएस)| मानवों को चांद पर लौटाने और मंगल पर पहुंचाने के अंतरिक्ष एजेंसी नासा के प्रयास में सहायता करते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नासा का बजट 2021 के लिए बढ़ाकर 25 अरब डॉलर करने का प्रस्ताव दिया है। यह राशि नासा के वर्तमान फंड से 12 प्रतिशत ज्यादा है। इस राशि का लगभग आधा भाग मानवों को चांद पर भेजने और उसके बाद मंगल पर भेजने के लिए हैं।
नासा के प्रशासक जिम ब्राइडेंस्टाइन ने सोमवार को एक बयान में कहा, "राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नासा के लिए 2021 का बजट 21वीं सदी के अन्वेषण और खोज के लिए उपयुक्त है।"
उन्होंने कहा, "राष्ट्रपति के बजट में नासा के लिए 25 अरब डॉलर से ज्यादा का निवेश है, जिससे एजेंसी के विज्ञान, एयरोनॉटिक्स और प्रौद्योगिकी कार्य के पूरे कार्यक्रम को मजबूत सहयोग देते हुए ह्यूमन स्पेस एक्सप्लोरेशन प्रोग्राम को मजबूत किया जा सके।"
नासा अपने आर्टेमिस कार्यक्रम के अंतर्गत 2014 तक चांद के दक्षिणी ध्रुव पर आदमी और पहली महिला उतारना चाहती है।
ब्राइडेंस्टाइन ने कहा, "इस बजट से हम मजबूती से उस मार्ग पर बने रहेंगे।"
बजट प्रस्ताव में तीन अरब डॉलर ह्यूमन लैंडिंग सिस्टम के विकास के लिए मांगे गए हैं।
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)