ADVERTISEMENTREMOVE AD

जान का डर बताते हुए SC पहुंचा अतीक अहमद, वकील ने क्विंट हिंदी को बताई डर की वजह

Umesh Pal Murder: याचिका में कहा गया है कि अतीक अहमद के साथ कभी भी कुछ भी हो सकता है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder) में नामजद आरोपी बाहुबली नेता अतीक अहमद को जान का डर सता रहा है. इसको लेकर अतीक अहमद ने सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को याचिका दायर की है. याचिका में कहा गया है कि जिस प्रकार से यूपी के मुख्यमंत्री योगी और उनके कैबिनेट के सदस्य बयान दे रहे हैं, उससे साफ है कि अतीक अहमद के साथ कभी भी कुछ भी हो सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्विंट हिंदी से बात करते हुए अतीक अहमद के अधिवक्ता खान शौलत हनीफ ने कहा, "आज सुबह 10:30 बजे चीफ जस्टिस कोर्ट में केस की मेंशनिंग होगी और उसके बाद तय होगा कि कोर्ट इस मामले में सुनवाई करेगा या नहीं.

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में कहा कि मिट्टी में मिला दूंगा, मंत्री जेपीएस राठौड़ गाड़ी पलटने की बात कर रहे हैं और सांसद सुब्रत पाठक भी ऊपर से गाड़ी पलटने की बात कर रहे हैं. ऐसे बयान से साफ है कि अतीक अहमद को जान का खतरा है और उनके साथ किसी भी प्रकार की अनहोनी हो सकती है.
खान शौलत हनीफ, अतीक अहमद के वकील

हनीफ ने बताया कि याचिका में सभी बयानों को क्वोट किया गया है और कोर्ट से मांग की है कि उन्हें (अतीक) गुजरात के अहमदाबाद जेल से यूपी में कहीं भी शिफ्ट न किया जाए.

सेंट्रल फोर्स की निगरानी में हो पूछताछ

उन्होंने कहा कि उमेश पाल हत्याकांड में साजिश के तहत अतीक अहमद को फंसाया गया है और अगर पूछताछ के लिए पूर्व सांसद को प्रयागराज ले जाया जाता है तो सेंट्रल फोर्स की निगरानी में ले जाया जाए.

सुप्रीम कोर्ट में क्यों दाखिल की याचिका?

हनीफ ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ही अतीक अहमद को गुजरात भेजा गया था, ऐसे में हम सीधा SC आए हैं, अगर कोर्ट हमें हाई कोर्ट जाने को कहता है तो हम रिक्वेस्ट करेंगे वो (सुप्रीम कोर्ट) हाई कोर्ट को डायरेक्शन दे कि केस की सुनवाई जल्द से जल्द की जाए. क्योंकि 3 तारीख के बाद से होली की छुट्टियां हो जाएंगी तो वेकेशन कोर्ट में सुनवाई हो.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×