ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्नाव बलात्कार मामला: अदालत ने सीबीआई गवाहों के बयान दर्ज किए

महाराष्ट्र सहकारी बैंक घोटाला: शरद, अजीत पवार के खिलाफ ईडी ने दर्ज किया मामला

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नयी दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने उन्नाव बलात्कार मामले में अभियोजन पक्ष के गवाहों के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया बृहस्पतिवार को पूरी कर ली।

अदालत ने भाजपा से निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर द्वारा 2017 में एक महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के मामले में अभियोजन पक्ष के गवाहों के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी कर ली। जिस समय यह घटना हुई थी, उस समय महिला नाबालिग थी।

बलात्कार पीड़िता और उसके परिवार के वकील धर्मेन्द्र मिश्रा ने बताया कि जिला न्यायाधीश धर्मेश शर्मा ने बंद कमरे में की गई सुनवाई के दौरान सीबीआई के जांच अधिकारी की जिरह पूरी की और आरोपियों के बयान दर्ज करने के लिए मामले की सुनवाई एक नवम्बर तय की।

मिश्रा ने बताया कि सीबीआई ने मामले में 13 गवाहों से जिरह की।

अदालत ने मामले में विधायक और सह-आरोपी शशि सिंह के खिलाफ आरोप तय किये हैं।

सह-आरोपी शशि सिंह ने कथित तौर पर लड़की को नौकरी दिलाने के बहाने विधायक के आवास पर बुलाया था।

भाषा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×