ADVERTISEMENTREMOVE AD

नोएडा से कांग्रेस प्रत्याशी का आरोप : वोटर लिस्ट से कई नाम गायब

उत्तर प्रदेश में आज विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोट डाले गए

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नोएडा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार पंखुड़ी पाठक ने आरोप लगाया है कि मतदाता सूची से कई मतदाताओं के नाम गायब हैं, जिससे वे वोट डालने के लिए अयोग्य हो गए हैं।

कांग्रेस नेता ने कहा, सुबह से मैं कई मतदान केंद्रों का दौरा कर रही हूं और लोग शिकायत कर रहे हैं कि उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है।

उन्होंने कहा कि लोग कह रहे हैं कि उन्होंने वोटर हेल्पलाइन ऐप और चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपना नाम चेक किया, लेकिन उनके नाम गायब थे।

पाठक ने कहा, इन लोगों ने मुझे बताया कि वे लंबे समय से उन्हीं बूथों पर वोट डाल रहे हैं। इसी मुद्दे को लेकर उन्हें कई जगहों से फोन आ रहे हैं।

कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर लोग वोट नहीं डाल पा रहे हैं, तो यह अधिकारियों की बड़ी विफलता है।

उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी से इन रिपोटरें पर संज्ञान लेने का आग्रह किया, क्योंकि लोग बड़े उत्साह के साथ अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने आए हैं।

पाठक ने कहा, इस तरह के मुद्दों से लोगों का सिस्टम से भरोसा उठ जाता है। मैं नोएडा जिला चुनाव आयोग के अधिकारी से इस मामले को गंभीरता से लेने और इसका समाधान निकालने का अनुरोध करती हूं।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×