अब तक किसके हिस्से में कितनी सीट
डेमोक्रेट कैंडिडेट हिलरी ने वर्मांन्ट, मैसचूसिट्स, न्यू जर्जी, डेलवेयर, डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया (वॉशिंगटन) और मेरीलैंड राज्य में जीत हासिल की है. वहीं, रिपब्लिकन कैंडिडेट डॉनल्ड ट्रंप ने इंडियाना, केंटकी, वेस्ट वर्जिनिया, साउथ कैरलाइना और ओक्लहोमा राज्य जीते हैंडेमोक्रेट कैंडिडेट हिलरी ने वर्मांन्ट, मैसचूसिट्स, न्यू जर्जी, डेलवेयर, डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया (वॉशिंगटन) और मेरीलैंड राज्य में जीत हासिल की है. वहीं, रिपब्लिकन कैंडिडेट डॉनल्ड ट्रंप ने इंडियाना, केंटकी, वेस्ट वर्जिनिया, साउथ कैरलाइना और ओक्लहोमा राज्य जीते हैं.
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर वोटिंग अब खत्म होने को है. हिलेरी को 68 इलेक्टोरल वोट और ट्रंप को 48 पर बढ़त मिली है.
45वें अमेरिकी प्रेसिडेंट बनने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें ट्वीट कर बधाई दी है. पीएम ने कहा कि अपने इलेक्शन कैंपेन के दौरान आपने भारत के प्रति जो दोस्ती दिखाई हम उसका समर्थन करते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
जीत के बाद समर्थकों को संबोधित कर रहे हैं ट्रंप
- हिलेरी क्लिंटन ने बेहद मजबूती से यह चुनाव लड़ा
- इस शानदार जीत के लिए मैं अपने माता-पिता को धन्यवाद देता हूं
- हमारे पास बड़ा इकॉनमिक प्लान है
- पत्नी लारा का दिल से शुक्रिया करता हूं
- साथ काम करके अमेरिका के सपने पूरे करेंगे
- सबसे दोस्ती करेंगे, दुश्मनों से भी
- यह सब कुछ बेहद कठिन था, राजनीति आसान नहीं है
- हम अपनी अर्थव्यवस्था को दोगुना कर देंगे
यूएस इलेक्शन में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत दर्ज कर दी है. ट्रंप 276 इलेक्टॉरल वोटों के साथ जीत गए हैं, वहीं डेमोक्रेट कैंडिडेट हिलेरी क्लिंटन को 218 वाेट मिले हैं. डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 45वें प्रेसिडेंट होंगे. जीत के बाद ट्रंप समर्थकों में जबरदस्त उत्साह है, वहीं हिलेरी के समर्थक काफी मायूस हैं. हिलेरी के इलेक्शन कैंपेन को लीड करने वाले शख्स ने कहा कि हिलेरी अब अपने समर्थकों को संबोधित नहीं करेंगी.
यूएस प्रेसिडेंट इलेक्शन पर आ रहे ताजा नतीजों की मानें तो रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का जीतना तय हो चुका है. ताजा आंकड़े बताते हैं कि ट्रंप 264 इलेक्टॉरल वोट जीत चुके हैं. वहीं हिलेरी के 218 वोट हैं. इस बीच खबर यह भी है कि हिलेरी क्लिंटन कन्वेंशन सेंटर में नहीं बोलेंगी.