ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP: डीजे पर गाने को लेकर विवाद, एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या

हत्या के आरोप में गिरफ्तार तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

लखीमपुर खीरी, 6 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखीमपुर खीरी जिले में एक विवाह समारोह में डीजे पर बजाए जाने को लेकर हुए विवाद में 23 वर्षीय एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

हत्या के आरोप में गिरफ्तार तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह घटना शुक्रवार की रात खमरिया गांव की है, जहां एक स्थानीय किसान की बेटी की शादी में मेहमानों को बुलाया गया था.

समारोह के दौरान, मेहमानों में से एक ने डीजे को लूप पर एक गाना बजाने के लिए कहा।

हालांकि कुछ लोगों ने इसका विरोध किया।

जल्द ही, दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और जब मेहमानों में से एक 23 वर्षीय वीरू लाल ने मध्यस्थ के रूप में काम करने की कोशिश की, तो उसे डंडे से मारा गया और वह बेहोश हो गया।

उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत और बिगड़ गई और उन्हें लखनऊ के एक चिकित्सा केंद्र में रेफर कर दिया गया।

हालांकि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×