ADVERTISEMENTREMOVE AD

छेड़छाड़ मामला: पुलिस को बड़ी कामयाबी, वारदात के 5 CCTV फुटेज मिले

हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष सुभाष बारेला के बेटे ने की थी IAS की बेटी के साथ छेड़छाड़

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चंडीगढ़ में वर्णिका कुंडू के साथ हुई छेड़छाड़ के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. सोमवार को देर रात पुलिस को 5 सीसीटीवी फुटेज मिले हैं. इनके जरिए पुलिस को छेड़छाड़ के केस में मजबूत सबूत जुटाने में काफी मदद मिलेगी. डीएसपी सतीश कुमार ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर सीसीटीवी फुटेज के बारे में बताया. ये सभी फुटेज उन कैमरों से मिले हैं जो छेड़छाड़ की वारदात वाले रास्ते पर लगे हैं.

छेड़छाड़ मामले पर सोमवार शाम को ही पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. पुलिस ने दावा किया था कि पुलिस पर किसी भी तरह का दवाब नहीं है. इससे पहले पुलिस पर मामले को कमजोर करने का आरोप लगा था. आरोपी विकास बराला और आशीष के खिलाफ पहले पुलिस ने IPC की धारा 354 डी, 341,365, 511 और मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत मामला दर्ज किया था.

लेकिन बाद में धारा 365 और 511 को हटा लिया गया था. रिपोर्टों के मुताबिक ये गैर जमानती धाराएं हैं. इनके हटने के बाद ही अरेस्ट के 16 घंटे बाद विकास को जमानत मिल गई थी. विकास बराला हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष और ताकतवार जाट लीडर सुभाष बारेला का बेटा है.

क्या है पूरा मामला?

हरियाणा में वरिष्ठ आईएएस अफसर की बेटी वर्णिका कुंडू ने द क्विंट से बात करते हुए बताया कि

शुक्रवार रात जब मैं चंडीगढ़ सेक्टर 7 से अपने घर की तरफ लौट रही थी तो दो लड़के एसयूवी कार से मेरा पीछा करने लगे. इसके बाद मुझे अपनी गाड़ी सेक्टर 26 की तरफ ले जानी पड़ी. स्थिति देखकर मैंने तुरंत पुलिस को फोन कर दिया. लेकिन तबतक उन्होंने मेरी कार के आगे अपनी टाटा सफारी लगा दी. पीछे की सीट से एक शख्स उतरा और उसने मेरी कार की विंडो पर जोर से हाथ मारा और गेट खोलने की कोशिश की. तभी मैंने लगातार हॉर्न बजाना शुरू कर दिया, जिसे सुनकर कुछ पुलिसवाले दौड़कर आए और एसयूवी वालों को पकड़ा. दोनों लड़कों ने करीब 6 किलोमीटर तक मेरा पीछा किया.

पढ़ें ये भी: हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष के बेटे का बचा रहा गृह मंत्रालय: कांग्रेस

जनहित याचिका दाखिल करेंगे स्वामी

बीजेपी के राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी ने सोमवार को कहा कि वह 'नशे में धुत दो गुंडों के एक IAS अधिकारी की बेटी का पीछा कर अपहरण करने की कोशिश' करने के मामले में जनहित याचिका दाखिल करेंगे.

पढ़ें पूरी खबर: छेड़छाड़ केस: पुलिस ने कहा,कोई दबाव नहीं,स्वामी दाखिल करेंगे याचिका

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×