चंडीगढ़ छेड़छाड़ मामले में हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष के बेटे विकास बराला और उसके दोस्त को कोर्ट से जमानत नहीं मिली है. आईएएस अफसर वीरेंद्र कुंडू की बेटी वर्णिका कूंडू से छेड़छाड़ और किडनैपिंग की कोशिश के आरोप में दोनों को गिरफ्तार किया गया था.
क्या है मामला?
4 अगस्त की रात चंडीगढ़ में वर्णिका कूंडू अपनी कार से जा रही थीं. उनका आरोप है कि कार में सवार दो लड़कों ने उनकी कार का पीछा किया. इनमें से एक हरियाणा के बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला का बेटा था.
वारदात के बाद पुलिस ने दोनों को 5 अगस्त को गिरफ्तार किया था, लेकिन जमानती आरोपों के चलते दोनों उसी दिन जमानत पर छूट गए थे. उसके बाद पुलिस ने बुधवार को दोनों से पूछताछ के बाद उनके खिलाफ गैर जमानती धाराएं बढ़ा दीं और फिर से गिरफ्तार कर लिया.
विकास और आशीष ने वर्णिका कुंडू का पीछा करने की बात तो कबूल ली है, लेकिन अपहरण करने की मंशा से इनकार किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)