ADVERTISEMENTREMOVE AD

असहनशीलता पर बहस गैरजरूरी, राजनीति से प्रेरित: वीके सिंह

असहनशीलता पर बहस राजनीति से प्रेरित, पैसे देकर विवाद खड़ा किया गया: वीके सिंह

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने अपने नए बयान से एक बार फिर विवाद छेड़ दिया है. उन्होंने भारत में असहनशीलता पर हो रही बहस को कल्पनाशील लोगों के दिमाग की ‘‘गैर जरुरी’’ उपज बताया है.

उन्होंने ये भी कहा कि इस बहस को पैसे लेकर शुरू किया गया जो बिहार चुनाव की राजनीति से प्रेरित थी.

विदेश राज्य मंत्री सिंह ने लॉस एजिलिस में क्षेत्रीय प्रवासी भारतीय दिवस में शिरकत की और इसी दौरान मीडिया से बात की.

असहनशीलता पर हो रही बहस असल में चर्चा का विषय ही नहीं है. ये मुद्दा उन अति कल्पनाशील दिमागों की अनावश्यक उपज है जिन्हें बहुत सा धन दिया जा रहा है.
वीके सिंह, विदेश राज्य मंत्री

वीके सिंह ने आरोप लगाया कि भारत में असहनशीलता पर छिड़ी बहस राजनीति से प्रेरित है और बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले इस मुद्दे को सोच समझकर उछाला गया. सिंह ने भारत में असहनशीलता के संबंध में किए गए एक सवाल के जवाब में ये कहा:

मैं इस बात पर टिप्पणी नहीं करना चाहता कि भारतीय मीडिया किस प्रकार काम करता है. जब दिल्ली विधानसभा चुनाव हुए तो अचानक से बड़े बडे़ लेखों की बाढ़ सी आ गयी और हायतौबा मचने लगी कि गिरिजाघरों पर हमले किए जा रहे हैं , ईसाइयत पर हमले किए जा रहे हैं.
वीके सिंह, विदेश राज्य मंत्री

अमरीका में प्रवासी भारतीयों के लिए हो रहे इस दो दिवसीय समारोह में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को शामिल होना था, लेकिन पेरिस में हुए आतंकवादी हमलों के मद्देनजर उन्हें दुबई से बीच रास्ते से ही वापस लौटना पड़ा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×