ADVERTISEMENTREMOVE AD

Fact Check: मदरसे में बंदूक चलाने की ट्रेनिंग लेते बच्चों का नहीं है ये वीडियो

वायरल क्लिप Al Jazeera की एक डॉक्युमेंट्री से ली गई है, जो 2015 में शूट की गई थी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि भारतीय मदरसे मेंं बच्चों को हथियार और गोला-बारूद का इस्तेमाल करना सिखाया जा रहा है.

वीडियो में, टोपी पहने बच्चे बंदूक पकड़े हुए हैं और अभ्यास करते नजर आ रहे हैं, जबकि कुछ वयस्क उन्हें ये सिखाते नजर आ रहे हैं.

हालांकि, हमने पाया कि ये क्लिप इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड द लेवेंट (ISIL) और तालिबान (Taliban) के बारे में Al Jazeera की 2015 की एक डॉक्युमेंट्री से ली गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आईएसआईएल एंड तालिबान नाम की डॉक्युमेंट्री इस बारे में दिखाती है कि कैसे ISIL का केंद्रीय नेतृत्व काम करता है. ये भी दिखाती है कि कैसे वो युवाओं को अपने ऑर्गनाइजेशन के बारे में और उनके और तालिबान के बीच तनाव से परिचित कराते हैं.

दावा

वीडियो इस कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है, "मदरसे में छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त करते हुए...."

इस वीडियो को कई यूजर्स ने इसी दावे से फेसबुक और ट्विटर पर शेयर किया है. इनके आर्काइव आप यहां, यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया

वायरल वीडियो को करीब से देखने पर, हमें बाएं कोने पर कतर स्थित इंटरनेशनल मीडिया ऑर्गनाइजेशन Al Jazeera का लोगो दिखा.

हमने गूगल पर 'Children learning guns video Al Jazeera' कीवर्ड का इस्तेमाल कर सर्च किया. हमें Al Jazeera की ISIL and the Taliban नाम की एक डॉक्युमेंट्री मिली, जो 1 नवंबर 2015 को पब्लिश हुई थी.

वायरल वीडियो में जो क्लिप 1 मिनट 42 सेकंड पर दिख रही है, उसे डॉक्युमेंट्री के 45:33 मार्क पर देखा जा सकता है. तुलना करने पर हमें इंग्लिश में लिखे कैप्शन के अलावा दूसरी समानताएं भी दिखीं.

डॉक्युमेंट्री के साथ पब्लिश आर्टिकल में उन बच्चों की तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है जो अफगानिस्तान में ISIL की मिलिट्री ट्रेनिंग में बंदूक और ग्रेनेड चलाना सीख रहे थे.

इसमें ये भी बताया गया है कि ISIL छोटे बच्चों हथियारों से जुड़ी व्यावहारिक ट्रेनिंग के जरिए टारगेट करता है.

मतलब साफ है, कि वायरल वीडियो किसी भारतीय मदरसे का नहीं, बल्कि Al Jazeera की 2015 में आई एक डॉक्युमेंट्री से लिया गया है, जिसमें ISIL की ट्रेनिंग दिखाई जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×