ADVERTISEMENTREMOVE AD

AAP के खिलाफ प्रोटेस्ट का ये वीडियो हरियाणा का है गुजरात का नहीं

वीडियो में लोग AAP के खिलाफ प्रोटेस्ट करते और झूठे वादे करने का आरोप लगाते दिख रहे हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें पंजाब (Punjab) के लोग आम आदमी पार्टी (AAP) के खिलाफ सड़कों पर प्रोटेस्ट करते दिख रहे हैं. वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि प्रोटेस्ट का ये वीडियो गुजरात (Gujarat) में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले का है.

किसने किया है शेयर?: इस वीडियो को कई सोशल मीडिया यूजर्स के साथ इंडियन नेशनल कांग्रेस (INC) बिहार प्रवक्ता चंदन यादव ने भी AAP का मजाक उड़ाते हुए शेयर किया है.

कहां का है प्रोटेस्ट का ये वीडियो? : ये प्रोटेस्ट हरियाणा के हिसार जिले के आदमपुर का है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमने सच का पता कैसे लगाया? : वीडियो में जो पोस्टर दिख रहे हैं उनमें 'खैरमपुर' लिखा दिख रहा है. ये गांव हरियाणा के आदमपुर में मौजूद है.

  • कीवर्ड सर्च करने पर हमें Amar Ujala पर 10 नवंबर 2022 को पब्लिश एक आर्टिकल मिला.

  • इसके मुताबिक, आदमपुर से कांग्रेस प्रत्याशी रहे जयप्रकाश खैरमपुर गांव में शिक्षकों की कमी के विषय को उठाने के लिए, राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला के बाहर दिए जा रहे धरने में शामिल हुए. ये धरना स्कूल बचाओ-शिक्षा बचाओ कमेटी ने दिया था.

  • आर्टिकल में वही पोस्टर भी था जो वायरल वीडियो में दिख रहा है.

हमें IBN24 NEWS NETWORK नाम के यूट्यूब हैंडल पर 1 नवंबर 2022 का एक यूट्यूब वीडियो मिला.

वीडियो के डिस्क्रिप्शन में लिखा है, ''पंजाब से आए पूर्व सैनिक आदमपुर में करेंगे आम आदमी पार्टी का विरोध, कहा कि आम आदमी पार्टी को छोड़कर किसी को भी वोट दें लेकिन आम आदमी पार्टी को वोट ना दें''

रिपोर्टर ने प्रोटेस्ट में शामिल लोगों का इंटरव्यू भी लिया था. इन लोगों में से एक ने बताया था कि प्रदर्शन में शामिल सभी लोग पंजाब के पूर्व सैनिक हैं. उन्होंने हरियाणा के आदमपुर में AAP के खिलाफ प्रदर्शन किया क्योंकि पार्टी सिर्फ झूठे वादे करती है.

  • हमें वीडियो रिपोर्ट में भी एक गाड़ी पर वही पोस्टर लटका हुआ मिला जैसा कि वायरल वीडियो में दिख रहा है.

निष्कर्ष: आम आदमी पार्टी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का ये वीडियो गुजरात का नहीं बल्कि हरियाणा का है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×