अपना दल (एस) (Apna Dal S) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि उनकी भारतीय जनता पार्टी (BJP) से नहीं बन रही और अब वो राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा को सपोर्ट कर रही हैं.
वीडियो में अनुप्रिया पटेल बीजेपी के विरोध में बोलती हुई भी दिख रही हैं और ये भी कहती दिख रही हैं कि बीजेपी ने हमारी शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया. इसलिए अपना दल अब स्वतंत्र है. इसके बाद वाइसओवर में ये बताया जाता है कि अब वो राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का समर्थन कर रही हैं.
हालांकि, जब हमने पड़ताल की तो पाया कि ये वीडियो हाल का नहीं है. वीडियो 2019 का है तब अनुप्रिया पटेल की बीजेपी से अनबन हुई थी और उन्होंने बीजेपी के खिलाफ बोला था. हालांकि, बाद में अपना दल ने बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा.
इसके अलावा, हाल में ही अनुप्रिया पटेल ने हाल में ही ये भी बोला था कि कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा से कुछ नहीं होगा. सरकार NDA ही बनाएगी.
दावा
वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि अपना दल ने बीजेपी से किनारा कर लिया है और बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़ लिया है. इसके अलावा, ये भी लिखा गया है कि केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का समर्थन भी किया है.
पड़ताल में हमने क्या पाया
हमने वीडियो को ध्यान से देखा और अनुप्रिया पटेल की बोली गई बातों के आधार पर गूगल पर कीवर्ड सर्च किया. हमें 22 फरवरी 2019 की क्विंट पर पब्लिश एक रिपोर्ट मिली, जिसमें वायरल वीडियो का इस्तेमाल किया गया था. रिपोर्ट की हेडलाइन थी, 'नाराज मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा, BJP को सहयोगियों की चिंता नहीं'
रिपोर्ट में बताया गया था कि अनुप्रिया पटेल को बीजेपी से ये शिकायत थी कि वो उनकी समस्याओं का समाधान नहीं कर रहे. रिपोर्ट में ये भी बताया गया था कि:
अपना दल (एस) ने साल 2014 में बीजेपी के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ा था. अपना दल ने मिर्जापुर और प्रतापगढ़ से जीत भी दर्ज की थी. इसके बाद, 2019 लोकसभा चुनावों पर पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, इस पर चर्चा हो रही थी. पार्टी 2019 लोकसभा चुनावों में पिछली बार से ज्यादा सीटों की मांग कर रही थी.
मामले से जुड़ी रिपोर्ट ANI के साथ-साथ की दूसरे न्यूज ऑर्गनाइजेशन में भी पब्लिश हुई थीं.
हालांकि, अपना दल (एस) ने बाद में गठबंधन में बने रहने का फैसला किया और 2019 के लोकसभा चुनावों में यूपी में 2 सीटें भी जीतीं.
हमने इस बारे में भी न्यूज रिपोर्ट्स चेक कीं कि क्या अनुप्रिया ने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कोई बयान दिया है? हमें Dainik Jagran पर 14 सितंबर 2022 को पब्लिश एक रिपोर्ट मिली.
रिपोर्ट के मुताबिक, अनुप्रिया पटेल ने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कहा था कि इस यात्रा से फर्क नहीं पड़ता. पीएम मोदी के नेतृत्व में NDA गठबंधन फिर से सरकार बनाएगी.
मतलब साफ है कि अपना दल (एस) की प्रेसीडेंट अनुप्रिया पटेल का 3 साल पुराना वीडियो इस झूठे दावे से शेयर किया जा रहा है कि उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का समर्थन किया है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)