ADVERTISEMENTREMOVE AD

Fact Check: बिना मास्क उतारे चरणामृत पीते अशोक गहलोत का ये वीडियो अधूरा है

वीडियो के लंबे वर्जन में अशोक गहलोत को अपना मास्क उतारते हुए देखा जा सकता है.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजस्थान (Rajasthan) सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) का 5 सेकेंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि अशोक गहलोत ने बिना मास्क उतारे चरणामृत पी लिया.

वीडियो को शेयर कर अशोक गहलोत की तुलना कांग्रेस नेता राहुल गांधी से करते हुए उनका मजाक उड़ाया जा रहा है. बता दें कि राहुल गांधी ने हाल में अपनी एक स्पीच में गलती से आटे की कीमत लीटर में बता दी थी, हालांकि उन्होंने तुरंत गलती सुधार ली थी. लेकिन उनकी इस स्पीच का आधा-अधूरा वीडियो भ्रामक दावे से शेयर किया गया था.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि, पड़ताल में हमने पाया कि वायरल वीडियो आधा-अधूरा है, जो पूरी सच्चाई नहीं दिखाता. वीडियो के लंबे वर्जन में गहलोत को अपना मास्क उतारते हुए देखा जा सकता है. लेकिन, क्लिप्ड वीडियो में वो हिस्सा हटा दिया गया है. इसके बाद गहलोत ने जैसलमेर स्थित रामदेवरा मंदिर में पूजा भी की थी.

0

दावा

वीडियो को बीजेपी नेता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने ट्वीट कर कैप्शन में लिखा, ''हमारे मुख्यमंत्री गहलोत जी को भी राहुल गाँधी से कम मत समझना । देखो''

वीडियो के लंबे वर्जन में अशोक गहलोत को अपना मास्क उतारते हुए देखा जा सकता है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

इस वीडियो को की सोशल मीडिया यूजर्स ने ऐसे ही दावे के साथ शेयर किया है. इनमें से कुछ के आर्काइव आप यहां, यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने जरूरी कीवर्ड्स का इस्तेमाल कर गूगल पर सर्च किया. इससे हमें Dainik Bhaskar में स्पेशल कॉरेस्पॉन्डेंट Avadhesh Akodia नाम के एक ट्विटर यूजर का एक ट्वीट मिला, जिसमें वायरल वीडियो का लंबा वर्जन इस्तेमाल किया गया था.

6 सितंबर के इस ट्वीट में चरणामृत लेने के बाद, उसे पीने के लिए अशोक गहलोत को मास्क उतारते हुए देखा जा सकता है.

ट्वीट के कैप्शन के मुताबिक, वीडियो जैसलमेर के रामदेवरा मंदिर का है. कैप्शन में ये भी बताया गया है कि 5वें सेकेंड के बाद अशोक गहलोत एक हाथ में चरणामृत लेते हुए और एक हाथ से मास्क उतारते दिख रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमने अशोक गहलोत के ट्विटर अकाउंट पर जाकर भी चेक किया. हमें 2 सितंबर का एक वीडियो मिला, जिसमें उन्हें जैसलमेर में रामदेवरा मंदिर के अंदर पूजा करते देका जा सकता है.

गहलोत ने भी वायरल वीडियो को लेकर मीडिया से बात की. उन्होंने कहा, ''ये लोग पता नहीं कहां-कहां से वीडियो लेकर आ जाते हैं. जो काम नहीं करता वो षड्यंत्र करता है. मुझे नहीं पता कि वो वीडियो कहां का है. मुझे ध्यान नहीं है. कोई मास्क लगाकर पानी पी सकता है क्या?''

मतलब साफ है कि अशोक गहलोत का एक आधा-अधूरा वीडियो शेयर कर ये गलत दावा किया जा रहा है कि उन्होंने मास्क लगाए हुए चरणामृत पी लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×