ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्कूटी चुराते शख्स का स्क्रिप्टेड वीडियो झूठे सांप्रदायिक दावे से वायरल

ये वीडियो शिक्षा और मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है. नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक शख्स एक महिला की स्कूटी को खराब करता नजर आ रहा है, जिसके बाद वो स्कूटी स्टार्ट नहीं कर पा रही है. इसके बाद, वही शख्स उस महिला की मदद के लिए आगे आता है और मौका पाते ही स्कूटी चुराकर भाग जाता है. इस वीडियो को इस सांप्रदायिक दावे से शेयर किया जा रहा है कि स्कूटी चुराने की कोशिश करता शख्स मुस्लिम (Muslim) है.

हालांकि, हमने पाया कि वीडियो वास्तविक घटना का नहीं, बल्कि स्क्रिप्टेड है, जिसे मनोरंजन और शिक्षा के उद्देश्य से बनाया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

वीडियो शेयर कर दावे में लिखा जा रहा है, "देखिए मुल्ले का एक लड़का कैसे एक लड़की की एक्टिवा को उड़ा कर ले गया। CCTV कैमरे में हुआ कैद।"

ये वीडियो शिक्षा और मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है. नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो को इसी दावे से शेयर किया है, जिनके आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.

0

पड़ताल में हमने क्या पाया

सांप्रदायिक दावे से शेयर किए जा रहे वीडियो के 2 मिनट 13 सेकेंड पर स्पष्ट रूप से लिखा देखा जा सकता है कि ये वीडियो "स्क्रिप्टेड" है.

टेक्स्ट में लिखा है, ''देखने के लिए धन्यवाद! कृपया ध्यान रखें कि इस पेज पर स्क्रिप्टेड ड्रामा और पैरोडी भी हैं. ये शॉर्ट फिल्म्स सिर्फ शैक्षिक उद्देश्यों के लिए हैं.'

ये वीडियो शिक्षा और मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है. नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल

वीडियो के आखिर में डिसक्लेमर देखा जा सकता है

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

क्विंट की वेबकूफ टीम ने इसी तरह के फॉर्मैट वाले कई स्क्रिप्टेड वीडियो की पड़ताल की है.

हमें ये वीडियो Sanjjanaa Galrani के वेरिफाइड फेसबुक पेज पर मिला. इस पेज पर जागरूकता के लिए स्क्रिप्टेड ड्रामा और वीडियो शेयर किए जाते हैं.

23 दिसंबर 2021 को पोस्ट किए गए इस वीडियो का टाइटल था 'Be aware of this'. स्टोरी लिखते समय तक इस वीडियो को 17 लाख से ज्यादा व्यू और 10,000 लाइक मिल चुके हैं.

वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, ''देखने के लिए धन्यवाद! कृपया ध्यान रखें कि इस पेज पर स्क्रिप्टेड ड्रामा और पैरोडी भी हैं. ये शॉर्ट फिल्म्स सिर्फ मनोरंजन और शिक्षा के उद्देश्यों के लिए हैं!''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मतलब साफ है, शिक्षा के उद्देश्य से बनाया गया स्क्रिप्टेड वीडियो झूठे सांप्रदायिक दावे से शेयर किया जा रहा है.

क्विंट की वेबकूफ टीम ने इससे पहले कई ऐसे स्क्रिप्टेड वीडियो की पड़ताल की है, जिन्हें इसी तरह के झूठे सांप्रदायिक दावे से शेयर किया गया था.

  • एक स्क्रिप्टेड वीडियो को शेयर कर दावा किया गया था कि हिंदू नाबालिग लड़की एक मुस्लिम लड़के के साथ भागने की कोशिश करती नजर आ रही है. इसे 'लव जिहाद' के झूठे एंगल से शेयर किया जा रहा है. ये पड़ताल आप यहां पढ़ सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • एक और ऐसा ही स्क्रिप्टेड वीडियो इस झूठे दावे से शेयर किया गया कि मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने महिलाओं के केक में कुछ मिलाकर उनको बेहोश किया और आपत्तिजनक स्थिति में उनका वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल कर धर्म परिवर्तन कराते हैं. ये पड़ताल आप यहां पढ़ सकते हैं.

  • एक और स्क्रिप्टेड वीडियो को इस झूठे सांप्रदायिक दावे से शेयर किया गया था कि मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भेष बदलकर जेवर लूट लिए. इसकी पड़ताल आप यहां पढ़ सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें