ADVERTISEMENTREMOVE AD

Recap: भगवंत मान, अरविंद केजरीवाल और ब्रह्मास्त्र से जुड़े झूठे दावों का सच

पाकिस्तान में नाराज किसानों ने टमाटर फेंके तो झूठा शिया-सुन्नी एंगल दिया गया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कुछ मीडिया ऑर्गनाइजेशन ने पाकिस्तान (Pakistan) में टमाटर फेंकने की घटना को झूठा सांप्रदायिक एंगल दिया, तो वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने इंटरनेट पर पहले से मौजूद वीडियोज शेयर कर ये दावा किया कि उन्होंने हाल ही में स्पेसएक्स (SpaceX) की स्टारलिंक इंटरनेट सैटेलाइट्स आसमान में देखे.

इसके अलावा, पंजाब सीएम भगवंत मान का अधूरा वीडियो इस गलत दावे से शेयर किया गया कि उन्होंने स्वीकार किया है कि जो वो नहीं करते वो भी कह देते हैं. अरविंद केजरीवाल की फोटो में पीएम मोदी की तस्वीर ऐड करके भी झूठे दावे से शेयर किया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जहां ब्रह्मास्त्र फिल्म ने 2 दिन में ही 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया था, उसी बीच एक खाली थिएटर की पुरानी फोटो को शेयर कर ये दिखाने की कोशिश की गई कि फिल्म देखने लोग नहीं जा रहे. ऐसे ही तमाम झूठे दावों की पड़ताल हमने इस हफ्ते की.

0

टमाटर फेंकते किसानों के वीडियो में शिया-सुन्नी एंगल?

ट्रक से टमाटर निकालकर फेंकते लोगों का एक वीडियो वायरल हुआ. दावा किया गया कि पाकिस्तान में ईरान से आई टमाटर इसलिए फेंके गए क्योंकि वो एक शिया देश से आए हैं. इस दावे को सोशल मीडिया यूजर्स के साथ-साथ कई मीडिया प्लेटफॉर्म्स ने भी शेयर किया है.

पाकिस्तान में नाराज किसानों ने टमाटर फेंके तो झूठा शिया-सुन्नी एंगल दिया गया.

Zee News ने मामले को शिया-सुन्नी विवाद का बताया

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Zee News)

ये बात सच है कि पाकिस्तान के बलूचिस्तान में ईरान से आए टमाटरों को प्रदर्शनकारी किसानों ने सड़क पर फेंक दिया था. लेकिन, इसकी वजह धार्मिक कट्टरता नहीं, किसानों का आरोप है कि उनकी फसलें तैयार हैं, इसके बावजूद पाकिस्तानी हुकूमत ईरान से टमाटर ले रही है, जिससे किसानों का नुकसान होगा.

बलूचिस्तान के स्थानीय पत्रकार तनवीर लहरी ने क्विंट को बताया कि ये वीडियो 8 सितंबर का है, जब बलूचिस्तान में किसानों ने ये कहते हुए ईरान से आए टमाटर फेंके थे कि इससे उनकी फसल का नुकसान होगा. तनवीर ने बताया कि इस मामले में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

SpaceX सैटेलाइट के हाल के वीडियो हैं ये?

कई सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियोज शेयर कर दावा किया कि उन्होंने एक अजीब सी लंबी ट्रेन जैसी दिखने वाली लंबी चीज आसमान में देखी. इस चीज को देखने का दावा अलग-अलग शहरों के नाम पर किया गया. दावे में इसे एलोन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स का सैटेलाइट बताया गया.

पाकिस्तान में नाराज किसानों ने टमाटर फेंके तो झूठा शिया-सुन्नी एंगल दिया गया.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

ऐसा ही एक और वीडियो इसी दावे से शेयर किया जा रहा है.

हालांकि, ये वीडियो हाल के हैं ही नहीं. इनमें से एक वीडियो को दिसंबर 2021 में यूट्यूब पर अपलोड किया गया था और दूसरा अगस्त 2020 का है. वीडियो अपलोड करने वाले क्रिएटर्स ने भी इनके पुराने होने की क्विंट से पुष्टि की है.

ये सच है कि स्पेसएक्स ने फ्लोरिडा स्थित कैनेडी स्पेस सेंटर से 10 सितंबर 2022 को 34 स्टारलिंक सैटेलाइट्स और एएसटी स्पेसमोबाइल के ब्लूवॉकर 3 सैटेलाइट लॉन्च किए थे. और उसे कुछ जगहों पर देखा भी गया था, लेकिन ऊपर जिन वीडियो के बारे में बताया गया है वो हाल के नहीं हैं.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भगवंत मान का अधूरा वीडियो गलत दावे से शेयर

पंजाब सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो ये कहते दिख रहे हैं कि जो वो नहीं कर सकते वो भी कह देते हैं. वीडियो शेयर कर भगवंत मान पर कटाक्ष किए जा रहे हैं.

पाकिस्तान में नाराज किसानों ने टमाटर फेंके तो झूठा शिया-सुन्नी एंगल दिया गया.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

पड़ताल में हमने पाया कि वायरल वीडियो क्लिप्ड है. ये एक लंबे वीडियो का छोटा सा पार्ट है जिसे इस हिसाब से वीडियो से अलग किया गया है कि वीडियो का पूरा मतलब ही बदल जाता है.

लंबे वीडियो में उन्होंने कहा था कि 'हम तो जो कहते हैं वो कर देते हैं और जो नहीं कर सकते, वो भी कह देते हैं कि भाई ये नहीं हो सकता हमसे'.

'भाई ये नहीं हो सकता हमसे' वाले हिस्से को हटाकर गलत संदर्भ से शेयर किया जा रहा है.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केजरीवाल ने जिस घर में खाना खाया वहां पीएम मोदी की तस्वीर?

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवालकी एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वो एक ऑटो चालक के परिवार के साथ खड़े हैं. फोटो में पीछे दिख रही दीवार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगी हुई है. इस फोटो को शेयर कर सीएम केजरीवाल पर तंज किए जा रहे हैं, कि वो जिस घर में खाना खाने गए वो लोग पीएम मोदी के सपोर्टर निकले.

पाकिस्तान में नाराज किसानों ने टमाटर फेंके तो झूठा शिया-सुन्नी एंगल दिया गया.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

हालांकि, पड़ताल में हमने पाया कि फोटो एडिटेड है. ओरिजिनल फोटो में कोई दूसरी फोटो लगी हुई है, जिसे एडिटिंग की मदद से पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगा दी गई है. नीचे दोनों तस्वीरों के बीच फर्क साफ देखा जा सकता है.

पाकिस्तान में नाराज किसानों ने टमाटर फेंके तो झूठा शिया-सुन्नी एंगल दिया गया.

बाएं एडिटेड फोटो, दाएं ओरिजिनल फोटो

(फोटो: Altered by The Quint)

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

खाली दिख रहे थिएटर की इस फोटो का संबंध Brahmastra से है?

फिल्म ब्रह्मास्त्र से जोड़कर सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुई. फोटो में एक खाली पड़ा सिनेमाहॉल दिख रहा है, जिसमें बहुत कम लोग बैठे दिख रहे हैं. दावा किया गया कि ये फोटो अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र के स्क्रीनिंग के दौरान की है.

पाकिस्तान में नाराज किसानों ने टमाटर फेंके तो झूठा शिया-सुन्नी एंगल दिया गया.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

पड़ताल में हमने पाया कि वायरल फोटो साल 2020 की है. ये फोटो नोएडा के कार्निवल सिनेमाज की है. इसे तब खींचा गया था जब कोरोना महामारी के दौरान अनलॉक 5 में लोगों के लिए सिनेमाघरों को फिर से खोला गया था. इसका ब्रह्मास्त्र से कोई संबंध नहीं है.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें