ADVERTISEMENTREMOVE AD

अरविंद केजरीवाल, RBI गवर्नर और भारत जोड़ो यात्रा से जुड़े झूठे दावों की पड़ताल

न तो अरविंद केजरीवाल ने गुजरात से नफरत की बात बोली और न ही UPI फ्रॉड पर RBI गवर्नर ने टिप्स दिए.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) से जोड़कर ये झूठा दावा किया गया कि पाकिस्तानी झंडे फहराए गए. वहीं PFI बैन से जोड़कर कलकत्ता में ED की रेड का वीडियो केरल में PFI के ऑफिस में NIA की रेड का बताकर शेयर किया गया.

एक और जहां दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल का अधूरा वीडियो ये नैरेटिव सेट करने के लिए शेयर किया गया कि वो गुजरात से नफरत करते हैं. वहीं दूसरी ओर RBI गवर्नर का भी एडिटेड वीडियो शेयर किया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस हफ्ते सोशल मीडिया पर किए गए ऐसे तमाम झूठे दावों का सच एक जगह एक साथ पढ़िए.

'भारत जोड़ो यात्रा' के स्वागत में ये IUML के झंडे हैं, पाकिस्तान नहीं

एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा जब केरल पहुंची तब पाकिस्तानी झंडे लोगों के हाथ में दिखे.

न तो अरविंद केजरीवाल ने गुजरात से नफरत की बात बोली और न ही UPI फ्रॉड पर RBI गवर्नर ने टिप्स दिए.

पोस्ट का अर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)


0

ये दावा गलत है. वीडियो में दिख रहे झंडे पाकिस्तान नहीं, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) के हैं. वीडियो में जो बैनर दिख रहे हैं, उनमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की तस्वीर और नाम लिखा हुआ है. साथ ही भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ा गाना भी बज रहा है.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात से नफरत करते हैं केजरीवाल? अधूरा वीडियो शेयर कर झूठा दावा

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल का एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि उन्होंने गुजरातियों को लेकर नफरत भरा भाषण दिया और धमकी भी दी. 

वीडियो में केजरीवाल कहते दिख रहे हैं - अगर मेरे खिलाफ विरोध करोगे तो मैं कुचल दूंगा, गुजरात वालों अगर कुछ कर सकते हो, मेरा बिगाड़ सकते हो तो बिगाड़ लो.

न तो अरविंद केजरीवाल ने गुजरात से नफरत की बात बोली और न ही UPI फ्रॉड पर RBI गवर्नर ने टिप्स दिए.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

पड़ताल में सामने आया कि पूरे वीडियो में केजरीवाल बीजेपी का हवाला देते हुए ये सभी बातें कह रहे हैं. 4 साल पुराने भाषण का अधूरा हिस्सा गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैदराबाद का वीडियो UP में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई का बता वायरल

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का बताकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया जिसमें पुलिस कुछ लोगों को पीटती दिख रही है. वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि इन लोगों ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के खिलाफ रैली निकाली और उसके तुरंत बाद योगी सरकार की पुलिस ने कार्रवाई की.

न तो अरविंद केजरीवाल ने गुजरात से नफरत की बात बोली और न ही UPI फ्रॉड पर RBI गवर्नर ने टिप्स दिए.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

हालांकि, पड़ताल में हमने पाया कि ये वीडियो उत्तर प्रदेश का नहीं, बल्कि तेलंगाना के हैदराबाद का है. जो वहां हुई पुलिस कार्रवाई को दिखाता है.

अगस्त 2022 में बीजेपी से निलंबित टी राजा सिंह ने मोहम्मद साहब पर अपमानजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद उनके खिलाफ प्रोटेस्ट करने वाले कई युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया था.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

UPI Fraud की बात करते दिख रहे RBI गवर्नर का ये वीडियो असली नहीं एडिटेड है

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास का एक वीडियो वायरल हुए. वीडियो में वो इस बारे में बात कर रहे हैं कि फोन चोरी होने पर खुद को कैसे फाइनैंशियल फ्रॉड से बचाया जाए. इसमें वोडिजिटल वॉलेट का गलत इस्तेमाल होने से बचाने से जुड़े टिप्स देते नजर आ रहे हैं.

न तो अरविंद केजरीवाल ने गुजरात से नफरत की बात बोली और न ही UPI फ्रॉड पर RBI गवर्नर ने टिप्स दिए.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

हालांकि, ये वीडियो एडिटेड है. हमने पाया कि दास का ये वीडियो 2021 का है. वहीं इसमें वॉलेट की सुरक्षा से जुड़ी जानकारी वाला जो ऑडियो इस्तेमाल किया गया है वो एक कंटेंट क्रिएटर मौसम नागपाल के वीडियो से लिया गया है.

दोनों वीडियोज का कंटेंट लेकर कुछ इस तरह से वीडियो तैयार किया गया है कि मानो गवर्नर ही ये जानकारी दे रहे हैं.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

PFI ऑफिस में NIA रेड का नहीं, कोलकाता में ED की रेड का है वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें रुपयों की गड्डियां गिनते कुछ लोग दिख रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो केरल में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) ऑफिस का है जहां नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने रेड करके पैसा जब्त किया है.

न तो अरविंद केजरीवाल ने गुजरात से नफरत की बात बोली और न ही UPI फ्रॉड पर RBI गवर्नर ने टिप्स दिए.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

हालांकि, हमने पाया कि वायरल वीडियो कोलकाता का है, जहां ईडी के अधिकारियों ने 6 जगहों पर रेड की थी और 'E-Nuggets' नाम की एक मोबाइल गेमिंग ऐप्लिकेशन के प्रमोटरों के यहां से करीब 18 करोड़ कैश बरामद किया था.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें