(चेतावनी: स्टोरी में यौन उत्पीड़न का जिक्र है. पाठक अपने विवेक का इस्तेमाल करें.)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बाइक में पीछे बैठी महिला के साथ दुर्व्यवहार और छेड़छाड़ करते कुछ लोगों को देखा जा सकता है.
क्या है दावा?: वीडियो शेयर करने वाले यूजर्स इसे बिहार (Bihar) में हाल की घटना बताकर शेयर कर रहे हैं.
वीडियो शेयर कर कई यूजर्स बिहार में महिला सुरक्षा को लेकर सरकार से सवाल पूछ रहे हैं.
ये वीडियो मणिपुर में 3 महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने की घटना के बाद शेयर किया जा रहा है.
(वीडियो के विजुअल विचलित कर सकते हैं. इसलिए स्टोरी में वीडियो से जुड़े किसी लिंक का इस्तेमाल नहीं किया है.)
सच क्या है?: ये बात सच है कि ये वीडियो बिहार का ही है, लेकिन ये घटना हाल की नहीं बल्कि सितंबर 2021 की है और बिहार के सारण की है.
पुलिस ने मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: वीडियो के कुछ कीफ्रेम पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें एक पुराना फेसबुक पोस्ट मिला, जिसमें इसी वीडियो का इस्तेमाल किया गया था.
ये वीडियो 5 अक्टूबर 2021 को पोस्ट किया गया था. वीडियो के कैप्शन में ये घटना बिहार के छपरा की बताई गई थी.
इसके अलावा, हमें इस घटना से जुड़ी न्यूज रिपोर्ट Daily News पर भी मिली, जिसे 6 अक्टूबर 2021 को पब्लिश किया गया था.
इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट इस्तेमाल किए गए थे. हालांकि, रिपोर्ट में ये घटना बिहार के सारण की बताई गई थी.
रिपोर्ट में एसपी संतोष कुमार के हवाले से लिखा गया था कि वीडियो के सामने आने के बाद, घटना से जुड़ी चांज शुरू कर दी गई थी.
रिपोर्ट के मुताबिक, 4 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया जा चुका था.
Hindustan Times की 11 अक्टूबर 2021 की रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना 27 सितंबर 2021 को सारण जिले के दरियापुर पुलिस थाने के अंतर्गत लक्ष्मण चौक इलाके में हुई थी.
रिपोर्ट में बताया गया है कि पीड़ितों की ओर से शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है. हालांकि, पुलिस ने मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया और वीडियो रिकॉर्ड करने वाले मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है.
निष्कर्ष: साफ है कि बिहार में महिला के साथ छेड़छाड़ का पुराना वीडियो हाल का बताकर शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)