ADVERTISEMENTREMOVE AD

बडगाम क्रैश की नहीं,पुरानी तस्‍वीरें दिखा रहा है पाकिस्तानी मीडिया

पाकिस्तानी मीडिया ने बडगाम क्रैश दिखाने के लिए पुरानी तस्वीरों का इस्तेमाल किया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू-कश्मीर के बडगाम में 27 फरवरी, बुधवार को आईएएफ के एक हेलि‍कॉप्टर के क्रैश हो जाने के बाद से पाकिस्तानी मीडिया इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी शेयर कर रहा है. कुछ रिपोर्ट में ऐसा कहा जा रहा है कि ये हेलि‍कॉप्टर पाकिस्तानी एयरफोर्स के हमले के बाद क्रैश हुआ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

बडगाम दुर्घटना से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी अभी भी अस्पष्ट है, लेकिन पाकिस्तानी चैनल इन तस्वीरों और वीडियो को काफी शेयर कर रहे हैं. कुछ पाकिस्तानी यूजर का कहना है कि ये हमला इंडियन एयरफोर्स की एलीओसी के पार की गई एयर स्ट्राइक का जवाब है.

पाकिस्तान के अखबार 'डॉन' ने भी एक फोटो को बडगाम क्रैश का बताया.

ट्विटर पर यूजर्स ने ARY न्यूज और 92 न्यूज जैसे पाकिस्तानी चैनल के बुलेटिन की भी फोटो और वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वो 'बडगाम क्रैश' का दावा कर रहे हैं.

सच या झूठ?

पाकिस्तानी न्यूज मीडिया और ट्विटर यूजर जिन तस्वीरों का इस्तेमाल कर रहे हैं, वो बुधवार को बडगाम में हुए क्रैश की नहीं हैं, बल्कि काफी पुरानी हैं.

'डॉन' और ट्विटर यूजर की शेयर की जा रही ये तस्वीरें जून 2015 क्रैश की हैं.

गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने के बाद इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट मिलती है, जिससे पता चलता है कि ये क्रैश ओडिशा के मयूरभंज जिले में हुआ था. इस फाइटर प्लेन में मौजूद दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल गए थे.

'डॉन' अखबार ने एक ही दुर्घटना से अलग तस्वीरों का इस्तेमाल बुधवार की बडगाम दुर्घटना को दिखाने के लिए किया. उसी तस्वीर को द हिंदू ने 2015 में पब्लिश किया था.

हालांकि गलती पता चलते ही 'डॉन' ने इस फोटो को हटा लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2016 क्रैश हमले की तस्वीरों का भी इस्तेमाल

पाकिस्तानी न्यूज चैनल ने बडगाम क्रैश की कुछ और तस्वीरें भी पोस्ट की थीं, जो जून 2016 की हैं, जब राजस्थान में जोधपुर एयरबेस में मिग-27 आईएएफ फाइटर जेट क्रैश हो गया था.

गूगल रिवर्स इमेज सर्च में 2016 की एनडीटीवी की एक रिपोर्ट सामने आती है.

ये फाइटर जेट एक बिल्डिंग से टकरा गया था. इस प्लेन में भी मौजूद पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया था.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, ये एक फाइटर जेट नहीं था, बल्कि एक हेलि‍कॉप्टर था जो बुधवार को कश्मीर के बडगाम में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×