ADVERTISEMENTREMOVE AD

Fact Check: दुकान पर बुलडोजर चलवाती अधिकारी का वीडियो UP नहीं,महाराष्ट्र का है

ये वीडियो मुंबई में सांताक्रूज वेस्ट का है. जहां BMC ने अवैध निर्माण गिराने का आदेश दिया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अपना घर टूटने से बचाने के लिए बुलडोजर (Bulldozer) के सामने लेटता नजर आ रहा है.

वीडियो में शख्स को एक महिला से बहस करते हुए और अपने निर्माण को वैध बताने वाले कोर्ट के ऑर्डर को दिखाते हुए भी देखा जा सकता है.

क्या है दावा?: दावा किया जा रहा है कि ये घटना उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कथित तौर पर 'बुलडोजर' राज को उजागर करती है. जहां कोर्ट के ऑर्डर की अनदेखी करते हुए एक आम आदमी की दुकान गिराने का प्रयास किया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसने शेयर किया है वीडियो?: इस वीडियो को कई सोशल मीडिया यूजर्स के साथ-साथ ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के सदस्य और नानल नगर के पार्षद मोहम्मद नसीरुद्दीन ने भी ये वीडियो शेयर किया है.

  • पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

    (सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.)

असल में ये वीडियो है कहां का?: बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC) के मुताबिक, ये वीडियो मुंबई में सांताक्रूज वेस्ट का है.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: वीडियो के कुछ कीफ्रेम पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर, हमें Aaj Tak Bangla का एक आर्टिकल मिला. आर्टिकल के मुताबिक, ये वीडियो मुंबई का है.

  • 31 मार्च को पब्लिश इस आर्टिकल में उसी वीडियो का इस्तेमाल किया गया था, जो वायरल हो रहा है.

  • आर्टिकल में बताया गया था कि BMC की एक अधिकारी बुलडोजर लेकर अवैध निर्माण गिराने पहुंची थी. हालांकि, एक बुजुर्ग उस निर्माण की वैधता के बारे में कोर्ट का ऑर्डर दिखाकर उसे गिराए जाने से रोकर रहा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • रिपोर्ट में वीडियो में दिख रहे बुजुर्ग की पहचान हाजी रफत हुसैन के तौर पर की गई है.

  • हमें तेलंगाना की न्यूज वेबसाइट Siasat Daily का एक और आर्टिकल मिला, जिसमें वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट इस्तेमाल किए गए थे.

  • रिपोर्ट के मुताबिक हुसैन AIMIM के पूर्व सदस्य हैं.

हमने ध्यान से देखने पर पाया कि बुलडोजर में 'Brihanmumbai Municipal Corporation' लिखा दिख रहा है.

BMC की प्रतिक्रिया: BMC के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से 30 मार्च को इस वीडियो का जवाब दिया गया था.

  • हमने BMC के अधिकारी से भी संपर्क किया, जिन्होंने हमें बताया कि BMC की ओर से 20 मार्च को सांताक्रूज (वेस्ट) में केडी मार्ग और सांताक्रूज स्टेशन के पास सेकेंड गौठान लेन में 6 अवैध स्टॉलों को तोड़ने का आदेश दिया गया था.

निष्कर्ष: बुलडोजर रोकने की कोशिश में अधिकारी से बहस कर रहे शख्स का वीडियो उत्तर प्रदेश का नहीं, बल्कि मुंबई का है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×