ADVERTISEMENTREMOVE AD

Recap: चीन में तख्तापलट,भगवंत मान का निर्जला व्रत,राहुल से जुड़े दावों की पड़ताल

न तो राहुल गांधी के साथ 'पाकिस्तान जिंदाबाद' कहने वाली अमूल्या ने फोटो खिचाई,न ही चीन में तख्तापलट की कोई रिपोर्ट है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

चीन (China) में तख्तापलट पर रिपब्लिक भारत ने एक मजाकिया ट्वीट पर ब्रेकिंग न्यूज बनाकर गलत जानकारी दी. इसके अलावा, चीन से जुड़ी अफवाहों से जोड़कर 7 साल पुराना एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें एक विस्फोट होते दिख रहा है.

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा से जोड़कर भी एक झूठा दावा वायरल हुआ. उनके साथ चल रही किसी दूसरी युवती को अमूल्या लियोना बताया गया, वही अमूल्या जिसने 2020 में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए थे. वक्फ बोर्ड के नाम पर एक सटायर ट्वीट इस गलत दावे से शेयर किया गया कि बोर्ड ने कहा है कि रेलवे उसकी जमीन पर बना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भगवंत मान को लेकर भी ऐसा ही एक झूठा दावा किया गया कि उन्होंने 9 दिनों तक बिना पानी पिए व्रत रखेंगे. इस हफ्ते ऐसे कई तमाम झूठे दावों की पड़ताल हमने की. चलिए डालते हैं एक-एक करके हर गलत दावे की पड़ताल पर.

0

चीन में तख्तापलट पर सटायर ट्वीट पर रिपब्लिक ने बना दी ब्रेकिंग न्यूज

जॉर्ज फारियन नाम के एक जर्नलिस्ट ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने चीन की कई तस्वीरें डालकर चीन में तख्तापलट के बारे में लिखा. इसके बाद, Republic Bharat ने चीन की ''एक्सक्लूजिव न्यूज'' बताकर ये दिखाने की कोशिश की कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को नजरबंद कर लिया गया है.

न तो राहुल गांधी के साथ 'पाकिस्तान जिंदाबाद' कहने वाली अमूल्या ने फोटो खिचाई,न ही चीन में तख्तापलट की कोई रिपोर्ट है

बुलेटिन का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/यूट्यूब)

हालांकि, पड़ताल में हमने पाया कि जॉर्ज फारियन के एक मजाकिया ट्वीट थ्रेड में लिखी गई बातों और तस्वीरों का इस्तेमाल कर Republic Bharat ने खबर चलाई. हमने जब जॉर्ज फारियान के ट्वीट्स देखे तो पाया कि वो मजाक कर रहे थे. उन्होंने खुद ट्वीट कर ये बताया भी कि उन्होंने मजाक किया था, जिसके आधार पर एक टीवी चैनल ने खबर चला दी है.

न तो राहुल गांधी के साथ 'पाकिस्तान जिंदाबाद' कहने वाली अमूल्या ने फोटो खिचाई,न ही चीन में तख्तापलट की कोई रिपोर्ट है

फारियान ने उनके ट्वीट पर न्यूज चलाने पर ये ट्वीट किया

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

रिपब्लिक ने इस ट्वीट में इस्तेमाल की गई तस्वीरों को भी खुद की तस्वीरें बताकर गलत दावा किया, क्योंकि चीन में तख्तापलट पर कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी के साथ 'पाकिस्तान जिंदाबाद' नारा लगाने वाली अमूल्या?

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से जोड़कर सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की गई. फोटो में राहुल गांधी के साथ एक महिला दिख रही है.

दावा किया गया कि ये वही अमूल्या लियोना है जिसने ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) नेता असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की उपस्थिति में उनके स्टेज पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे.

न तो राहुल गांधी के साथ 'पाकिस्तान जिंदाबाद' कहने वाली अमूल्या ने फोटो खिचाई,न ही चीन में तख्तापलट की कोई रिपोर्ट है

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

हालांकि, फोटो के साथ शेयर हो रहा दावा सही नहीं है. फोटो में अमूल्या नहीं, बल्कि मिवा जॉली दिख रही हैं. मिवा एर्नाकुलम जिले में केरला स्टुडेंट्स यूनियन (KSU) की जनरल सेक्रेटरी हैं.

खुद मिवा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डालकर इस दावे को झूठा बताया है.

पूरा पड़ताल यहां पढ़ें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Waqf Board ने रेलवे स्टेशनों की जमीन पर किया दावा?

सोशल मीडिया पर वक्फ बोर्ड (Waqf Board) के बताए जा रहे एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया जा रहा है, जिसमें लिखा है ''दिल्ली वक्फ बोर्ड रेलवे स्टेशन पर अपने कब्जे के लिए जल्द ही सुप्रीम कोर्ट में आवेदन करेगा''.

न तो राहुल गांधी के साथ 'पाकिस्तान जिंदाबाद' कहने वाली अमूल्या ने फोटो खिचाई,न ही चीन में तख्तापलट की कोई रिपोर्ट है

पोस्ट का अर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

हमारी पड़ताल में सामने आया कि ये स्क्रीनशॉट असली नहीं है. वक्फ बोर्ड के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ऐसा कोई ट्वीट हमें नहीं मिला.

इसके अलावा वायरल स्क्रीनशॉट में 'OkSatire' भी लिखा हुआ है, इस नाम का एक फेसबुक पेज हमें मिला जहां इस तरह के पैरोडी ट्वीट मजाक के तौर पर पोस्ट किए जाते हैं. एक मजाक को सोशल मीडिया पर असली ट्वीट की तरह शेयर किया जा रहा है.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

AAP ने ट्वीट किया - भगवंत मान नवरात्रि में निर्जला व्रत रखेंगे?

आदमी पार्टी गुजरात (AAP) के बताए जा रहे एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल है, जिसमें लिखा है कि 'पंजाब के CM भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने आज माताजी के दर्शन किये और तय किया है की नवरात्रि के 9 दिनों तक पानी को भी हाथ नहीं लगाएंगे और निर्जला उपवास करेंगे'

न तो राहुल गांधी के साथ 'पाकिस्तान जिंदाबाद' कहने वाली अमूल्या ने फोटो खिचाई,न ही चीन में तख्तापलट की कोई रिपोर्ट है

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

हालांकि, पड़ताल में हमने पाया कि ये ट्वीट आम आदमी पार्टी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से नहीं किया गया है. ये ट्वीट पार्टी के नाम पर बने एक पैरोडी अकाउंट से किया गया है.

न तो राहुल गांधी के साथ 'पाकिस्तान जिंदाबाद' कहने वाली अमूल्या ने फोटो खिचाई,न ही चीन में तख्तापलट की कोई रिपोर्ट है

अकाउंट के बायो के मुताबिक ये एक पैरोडी अकाउंट है

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

मतलब साफ है कि आम आदमी पार्टी के नाम पर बने एक पेरौडी अकाउंट से पंजाब सीएम को लेकर जो ट्वीट किया गया उसे कई यूजर्स ने असली ट्वीट की तरह शेयर किया है.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीन में तख्तापलट की अटकलों के साथ 7 साल पुराना वीडियो वायरल

धमाके का एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि ये चीन में हुआ धमाका है, जो सेना ने वहां के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के खिलाफ तख्तापलट की कार्रवाई करते हुए किया है.

न तो राहुल गांधी के साथ 'पाकिस्तान जिंदाबाद' कहने वाली अमूल्या ने फोटो खिचाई,न ही चीन में तख्तापलट की कोई रिपोर्ट है

पोस्ट का अर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

हालांकि, क्विंट की पड़ताल में ये वीडियो 7 साल पुराना निकला. 2015 में अपलोड किए गए वीडियो को चीन के तियानचिन (Tianjin) में हुए धमाके का बताया गया था. 2015 की कई मीडिया रिपोर्ट्स में भी इसी वीडियो के विजुअल हमें मिले.

फरवरी 2022 में इस वीडियो को रूस-यूक्रेन युद्ध का बताकर शेयर किया गया था, उस वक्त भी क्विंट की वेबकूफ टीम ने इसकी पड़ताल की थी.

पूरी पड़ताल यहां पढ़ें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें