ADVERTISEMENTREMOVE AD

CM अशोक गहलोत ने राजस्थान सरकार की नहीं की आलोचना, एडिटेड है वीडियो

ओरिजिनल वीडियो में अशोक गहलोत कहते दिख रहे हैं कि 'पूरे देश के लोग परेशान' हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राजस्थान (Rajasthan) सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने उनकी पार्टी और राज्य सरकार की आलोचना की है.

इस वीडियो को कई वेरिफाइड यूजर्स जैसे कि लोकसभा सदस्य राज्यवर्धन राठौर और बीजेपी नेता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने शेयर किया है. और गहलोत से सवाल किया है कि ''लोगों की परेशानी'' के लिए कौन जिम्मेदार है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि, हमने पाया कि ये वीडियो आधा-अधूरा और भ्रामक है. वीडियो का लंबा वर्जन गहलोत के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर अपलोड किया गया था. इसमें उन्हें इस बारे में बात करते हुए देखा जा सकता है कि कैसे उनके राज्य समेत पूरे देश में लोग बढ़ती कीमतों, हिंसा और बेरोजगारी से पीड़ित हैं.

0

दावा

वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा गया है, "मुख्यमंत्री जी, राजस्थान के अंदर जनता तो त्रस्त है ही। लेकिन इसकी जिम्मेदार भी तो कांग्रेस ही है न! तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा; आप, सचिन पायलट जी या राहुल गांधी?"

ओरिजिनल वीडियो में अशोक गहलोत कहते दिख रहे हैं कि 'पूरे देश के लोग परेशान' हैं.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

आर्टिकल लिखते समय तक इस वीडियो को 21000 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

ऐसे ही और पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने सीएम गहलोत के सोशल मीडिया हैंडल चेक किए. हमें उनके ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर अपलोड किया गया इस वीडियो का लंबा वर्जन मिला.

इसे 2 नवंबर को अपलोड किया गया था. कैप्शन में लिखा गया था, ''ईआरसीपी के लिए प्रधानमंत्री जी ने वादा किया था जयपुर में, अजमेर में और वो अभी तक वादा निभा नहीं रहे हैं जबकि ईआरसीपी इतना महत्वपूर्ण है, ये कोई राजनीति का खेल नहीं है, वसुंधरा जी के वक्त में बनाई है ये, हम उसको आगे बढ़ा रहे हैं, ये खुशी होनी चाहिए कि हमने बंद नहीं किया उसको।''

वीडियो में सीएम गहलोत राज्य में मुफ्त मेडिकल ट्रीटमेंट और प्रधानमंत्री से उनकी तीन रिक्वेस्ट के बारे में बताते दिख रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो के करीब 5 मिनट 46वें सेकेंड में, इंटरव्यूवर वही सवाल पूछता सुनाई दे रहा है जो वायरल वीडियो में भी सुनाई दे रहे हैं. गहलोत इसके जवाब में कहते हैं.

उन्हें बयान तो नहीं देना चाहिए. क्योंकि हमारे महामंत्री वेणुगोपाल ने कहा है कि हम कोई बयानबाजी नहीं करेंगे. तो हम तो चाहते हैं कि डिसिप्लिन का पालन सब लोग करें. अभी हमारे सामने एक ही मकसद होना चाहिए- राजस्थान और पूरे देश के अंदर जनता त्रस्त है. तनाव है, हिंसा हो रही है, महंगाई है, बेरोजगारी है.
अशोक गहलोत, राजस्थान सीएम

गहलोत आगे कहते हैं ''इसके लिए ही तो राहुल गांधी हर रोज 25 किमी चल रहे हैं पसीना बहा रहे हैं. लाखों लोग उनके साथ चल रहे हैं. इससे दबाव पड़ेगा केंद्र सरकार पर इसीलिए तो चल रहे हैं.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीएम गहलोत आगे ये भी कहते हैं कि जो स्कीम उन्होंने राजस्थान को दी हैं, उसे पूरे देश में सराहा जा रहा है.

साफ है की सीएम गहलोत का आधा-अधूरा वीडियो इस भ्रामक दावे से शेयर किया जा रहा है कि उन्होंने राज्य सरकार और पार्टी की आलोचना की है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×