ADVERTISEMENTREMOVE AD

तमिलनाडु में हाथी की हत्या को जिहाद से जोड़कर फेक मैसेज वायरल

वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि अरबाज नाम के शख्स ने हाथी पर जलता टायर फेंक उसकी हत्या की

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

तमिलनाडु में जलता हुआ टायर फेंककर हुई हाथी की हत्या को सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक रंग दिया जा रहा है. हाथी पर जलता टायर फेंके जाने के वीडियो के साथ एक मैसेज में दावा किया जा रहा है कि हाथी की हत्या अरबाज नाम के एक शख्स ने की. मैसेज में एक समुदाय विशेष को लेकर आपत्तिजनक बातें भी लिखी हैं.

वेबकूफ से बातचीत में मुदुमलाई टाइगर रिजर्व के एडिशनल प्रिंसिपल कंजर्वेटिव ऑफिसर और फील्ड डायरेक्टर केके कौशल ने बताया कि इस केस में अरबाज नाम का कोई आरोपी नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शेयर किया जा रहा मैसेज है - तमिलनाडु के निलीगिरी में जिहादी अरबाज खान ने जलता हुआ टायर हाथी के ऊपर फेंक दिया!! वह टायर जाकर हाथी के कानों में चिपक गया जिससे झुलस जाने के कारण इलाज के दौरान हाथी की मौत हो गई.. इन जाहिल सूअरों से तो जानवर भी सुरक्षित नहीं है! कड़ी सजा मिलनी चाहिए!!

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पोस्ट फेसबुक पर भी वायरल है

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया

तमिलनाडु में हाथी पर जलता टायर फेंकने के मामले से जुड़ी किसी भी मीडिया रिपोर्ट में हमें अरबाज नाम के आरोपी का जिक्र नहीं मिला.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडियन एक्सप्रेस की 23 जनवरी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस केस में अब तक दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. इन आरोपियों के नाम रेमंड मल्लन मैलकम और प्रसाथ सुगुमारन हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, घटना तमिलनाडु में नीलगिरी जिले में स्थित मुदुमलाई टाइगर रिजर्व के पास की है. हाथी मैलकम द्वारा चलाए जाने वाले रिसोर्ट के बेहद करीब आ गया था. इसके बाद स्थानीय लोगों ने एक टायर में कैरोसीन भर, उसमें आग लगाकर हाथी के ऊपर फेंक दिया. इसके चलते हाथी के कान के पास गहरा घाव हो गया था. जिससे लगातार खून निकलना जारी रहा. रिपोर्ट में अरबाज नाम के आरोपी का जिक्र नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावों की पुष्टि के लिए हमने मुदुमलाई टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर केके कौशल से संपर्क किया. वेबकूफ से बातचीत में उन्होंने बताया - मामले में अरबाज नाम का कोई शख्स आरोपी नहीं है. कुल तीन आरोपी हैं. तीनों में से रेमंड मल्लन मैलकम और प्रसाथ सुगुमारन को गिरफ्तार कर लिया गया है. तीसरा आरोपी रिक्की रेयान फरार है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मामले की विस्तार से जानकारी देते हुए केके कौशल ने बताया, 3 जनवरी को आरोपियों ने हाथी पर आग से हमला किया. इस हमले के बाद आरोपियों ने वन विभाग को सूचना दी कि हाथी इलाके में उत्पात कर रहा है. 19 जनवरी को दोनों आरोपियों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. मजिस्ट्रेट के आदेश पर आरोपियों को 15 दिन की रिमांड पर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केके कौशल ने बताया कि मामले में अरबाज नाम का कोई आरोपी नहीं है. मतलब साफ है कि सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा झूठा है. हाथी की हत्या को जबरन सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की जा रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×