ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या मास्क में छिपे होते हैं कीड़े?- भ्रामक दावे की पूरी पड़ताल

एक वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि मास्क के ऊपर दिख रहे जानलेवा कीड़ों की वजह से ही लोग मर रहे हैं

छोटा
मध्यम
बड़ा

एंकर: कौशिकी कश्यप

वीडियो एडिटर: पुनीत भाटिया

वीडियो प्रोड्यूसर: तरुण जैन

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में ये दावा किया जा रहा है कि मास्क के अंदर बारीक कीड़े होते हैं. मास्क पहनते ही मुंह से निकलने वाली भाप की वजह से कीड़े बाहर आते हैं और इसी की वजह से लोग मर रहे हैं.

इस दावे की पड़ताल करने पर सामने आया कि वायरल वीडियो में मास्क को ऊपर हिलते हुए कीड़े नहीं, बल्कि पाइबर के धागे हैं. कोरोना की दूसरी लहर के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO), ICMR और CDS जैसी दुनिया की शीर्ष स्वास्थ्य संस्थाओं ने संक्रमण को रोकने के लिए डबल मास्किंग की सलाह दी है.

0

दावा

वायरल वीडियो में एक शख्स मास्कों को जलाता दिख रहा है. ये शख्स आसपास खड़े लोगों को ये कहता दिख रहा है कि मास्क में कई बारीक कीड़े हैं, जिस वजह से बीमारी फैल रही है. इसलिए वो मास्क को जला रहा है.

एक वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि मास्क के ऊपर दिख रहे जानलेवा कीड़ों की वजह से ही लोग मर रहे हैं
पोस्ट का अर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
सोर्स : (स्क्रीनशॉट/फेसबुक)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसी दावे के साथ एक अन्य वीडियो भी वायरल है. इसमें एक शख्स सर्जिकल मास्क को गरम पानी से निकलती हुई भाप के ऊपर रखता है और दावा करता है कि मास्क के अंदर से कीड़े बाहर आ रहे हैं.

एक वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि मास्क के ऊपर दिख रहे जानलेवा कीड़ों की वजह से ही लोग मर रहे हैं
पोस्ट का अर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
सोर्स : (स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

वीडियो ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब पर भी शेयर किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या हुआ जब हमने भी यही एक्सपेरिमेंट किया?

मास्क के साथ हमने भी वही एक्सपेरिमेंट किया, जो वायरल वीडियो में दिखाया गया है. इसके बाद पता चला कि मास्क पर फाइबर के धागे मूव कर रहे हैं न की बारीक कीड़े.

वायरल वीडियो और हमारे एक्सपेरिमेंट की तुलना इन विजुअल्स के जरिए देखें-

एक वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि मास्क के ऊपर दिख रहे जानलेवा कीड़ों की वजह से ही लोग मर रहे हैं
एक वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि मास्क के ऊपर दिख रहे जानलेवा कीड़ों की वजह से ही लोग मर रहे हैं
ADVERTISEMENTREMOVE AD

डॉक्टर और हेल्थ एक्सपर्ट का क्या कहना है?

डॉक्टर और हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जिन्हें बारीक कीड़े बताया जा रहा है, वो असल में फाइबर के धागे हैं, जिनका कोई नुकसान नहीं है.

AFP की रिपोर्ट में चेक (Czech) एकेडमी ऑफ साइंसेस की इलेक्ट्रोन माइक्रोस्कोप लैबोरेटरी में असिस्टेंट प्रोफेसर Jana Nebesarova का एक बयान है. वे कहती हैं - मास्क में वो धागे होना आम है, जो इनकी मैन्युफेक्चरिंग में इस्तेमाल किए गए थे.

किसी भी  सूरत में ये धागे एक स्वस्थ्य व्यक्ति के लिए हानिकारक नहीं हैं. ये वह तत्व हैं जो रोजाना सांसों के साथ शरीर में जाते हैं. हमारी सांस की  नली में मौजूद ciliated epithelium को इस तरह के तत्वों का सामना करना अच्छे से आता है.
AFP से बातचीत में Jana Nebesarova
बायोलॉजिकल साइंस की एक्सपर्ट और बेलग्रेड में इंस्टीट्यूट ऑफ जनरल एंड फिजिकल केमिस्ट्री की रिसर्च एसोसिएट Marina Jovanovic ने भी इस दावे को फेक बताया है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मास्क से क्यों निकलते दिख रहे हैं हिलते हुए धागे?

AFP से बातचीत में वैज्ञानिकों ने बताया कि मास्क के ऊपर के धागों का हिलना दो वजहों से हो सकता है. पहली वजह है कि ये पार्टिकल बेहद हल्के होते हैं . ऐसा भी हो सकता है कि धागे स्टेटिक इलेक्ट्रिसिटी की वजह से हिल रहे हों.

आप पूल में किसी भी वस्तु को पकड़ने की कोशिश करेंगे तो वो आपसे दूर जाएगी, क्योंकि आप अपने हांथों से एक वेव उत्पन्न कर रहे हैं. इसी तरह इन धागों के आसपास भी भाप और पानी से वेव उत्पन्न हो रही है और ये हिल रहे हैं. इसका ये मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि पार्टिकल जिंदा हैं और ऐसे ही मूव कर सकते हैं. .
AFP से बातचीत में Nebesarova
ADVERTISEMENTREMOVE AD

डबल मास्किंग की सलाह

2019 के अंत में आई कोरोना महामारी के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से संक्रमण से बचने के लिए मास्क की अनिवार्यता पर जोर दिया था. अब स्वास्थ्य से जुड़ी संस्थाओं ने डबल मास्किंग की सलाह देना भी शुरू कर दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिकी रिसर्च संस्था सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने अब लोगों को डबल मास्किंग की सलाह दी है. जिससे संक्रमण से ज्यादा सुरक्षा मिले.

CDS ने एक एक्सपेरिमेंट में पाया कि डबल मास्किंग हमारी नाक में 80% पार्टिकल्स को घुसने से रोकती है. वहीं सिंगल मास्क से सिर्फ 40% सुरक्षा मिलती है.

मतलब साफ है - लोगों को मास्क पहनने को लेकर हतोत्साहित करने के लिए सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा वीडियो भ्रामक है

(येे स्टोरी द क्विंट के कोविड-19 फैक्ट चेक प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जो खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिए शुरू किया गया है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×