ADVERTISEMENTREMOVE AD

दीपिका का पुराना वीडियो शेयर कर झूठा दावा- 'पठान के बॉयकॉट को लेकर हुईं इमोशनल'

दीपिका पादुकोण का ये वीडियो 2018 का है जिसमें वो अवसाद से अपनी लड़ाई के बारे में बात करती दिख रही हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

(चेतावनी: स्टोरी में अवसाद का उल्लेख है. अगर आप किसी ऐसे को जानते हैं जो अवसादग्रस्त है. तो कृपया उनसे संपर्क करें और स्थानीय आपातकालीन सेवाओं, हेल्पलाइन और मेंटल हेल्थ से जुड़े एनजीओ के नंबरों पर कॉल करके इसकी सूचना दें.)

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो रोते हुए अपने बारे में बात करते दिख रही हैं.

क्या है दावा?: वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि उनकी आने वाली फिल्म पठान को बॉयकॉट करने वालों ने इस हद तक भावुक कर दिया है कि वो सुबह उठने से भी डरती हैं.

ऐसे ही और पोस्ट के आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है?: दीपिका पादुकोण का ये वीडियो 4 साल पुराना है, जिसमें वो अवसाद से अपनी लड़ाई के बारे में बात कर रही हैं. ये वीडियो दीपिका के लिव लव लाफ फाउंडेशन (LLLF) के ऑफिशियल यूट्यूब हैंडल पर अपलोड किया गया था. इस फाउंडेशन का उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता पैदा करना है.

हमने सच का पता कैसे लगााया?:

  • हमने वीडियो वेरिफिकेशन टूल InVID का इस्तेमाल कर कई कीफ्रेम निकाले. और उनमें से कुछ पर रिवर्स इमेज सर्च किया.

  • सर्च रिजल्ट में जाकर देखने पर हमें LLLF के ऑफिशियल यूट्यूब हैंडल पर दीपिका का एक वीडियो मिला. वीडियो में उन्होंने वही कपड़े पहने हुए थे जो वायरल वीडियो में हैं.

  • ये वीडियो 10 अक्टूबर 2018 में अपलोड किया गया था. इस वीडियो में एक्ट्रेस इस बारे में बता रही थीं कि कैसे उन्होंने अवसाद से जूझकर उसका सामना किया.

  • ये वीडियो मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी जागरूकता फैलाने के लिए शेयर किया गया था और तब इस पर न्यूज रिपोर्ट्स भी पब्लिश हुई थीं.

क्या दीपिका ने पठान के बॉयकॉट पर कुछ बोला है?: हमने कीवर्ड सर्च करके देखा लेकिन हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें ये बताया गया हो कि दीपिका पादुकोण ने पठान के बॉयकॉट पर कुछ बोला है.

निष्कर्ष: दीपिका पादुकोण का पुराना वीडियो पठान के बॉयकॉट से जोड़कर इस गलत दावे से शेयर किया जा रहा है कि पठान के बॉयकॉट ने उन्हें भावुक कर दिया है.

(स्टोरी में SM HoaxSlayer से मिले इनपुट भी शामिल हैं.)

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×