ADVERTISEMENTREMOVE AD

Fact Check: डोनी पोलो एयरपोर्ट अरुणाचल का पहला नहीं चौथा एयरपोर्ट है

Arunachal Pradesh में डोनी पोलो एयरपोर्ट बनने से पहले पासीघाट, जीरो और तेजू नाम के एयरपोर्ट मौजूद हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में हाल में ही बने डोनी पोलो एयरपोर्ट की एक फोटो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये अरुणाचल का पहला एयरपोर्ट है.

Arunachal Pradesh में डोनी पोलो एयरपोर्ट बनने से पहले पासीघाट, जीरो और तेजू नाम के एयरपोर्ट मौजूद हैं.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

कितना वायरल है दावा?: ये दावा फेसबुक और ट्विटर दोनों प्लेटफॉर्म्स पर कई यूजर्स ने शेयर किया है.

Arunachal Pradesh में डोनी पोलो एयरपोर्ट बनने से पहले पासीघाट, जीरो और तेजू नाम के एयरपोर्ट मौजूद हैं.

सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है ये दावा

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

(ऐसे ही और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है? : डोनी पोलो एयरपोर्ट अरुणाचल प्रदेश का चौथा एयरपोर्ट है. इसके पहले यहां तेजू, पासीघाट और जीरो एयरपोर्ट थे. हालांकि, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, जीरो एयरपोर्ट फिलहाल नॉन ऑपरेशनल है यानी यहां से उड़ानें नहीं हैं. इस हिसाब से डोनी पोलो राज्य का तीसरा ऑपरेशनल और चौथा कॉमर्शियल एयरपोर्ट है.

हमने सच का पता कैसे लगाया? : कीवर्ड सर्च करने पर हमें NDTV पर पब्लिश एक रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट के मुताबिक, डोनी पोलो एयरपोर्ट ईटानगर में पहला और राज्य में तीसरा ऑपरेशनल एयरपोर्ट होगा.

  • अन्य दो एयरपोर्ट, तेजू और पासीघाट राज्य की राजधानी से काफी दूर थे. इसलिए, ये नया एयरपोर्ट कनेक्टिविटी को आसान बना देगा.

  • हालांकि, डोनी पोलो राज्य का पहला ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट है, जिसका उद्घाटन हुआ है.

क्या मतलब है ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का?: ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट उस एयरपोर्ट को कहा जाता है, जो ऐसी जमीन पर बनाया जाता है जो विकसित नहीं है.

0
  • प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी की गई प्रेस रिलीज के मुताबिक, डोनी पोलो अरुणाचल में 'चौथा ऑपरेशनल हवाई अड्डा' होगा और इसके बनने से नॉर्थ-ईस्ट में एयरपोर्ट्स की संख्या 16 हो जाएगी.

  • हालांकि, एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, अरुणाचल में तेजू और पासीघाट नाम के दो एयरपोर्ट फिलहाल ऑपरेशनल हैं. और जीरो नाम का एयरपोर्ट नॉन-ऑपरेशनल है.

  • ये जानकारी आखिरी बार 23 जून 2020 को अपडेट की गई थी.

डोनी पोलो एयरपोर्ट राज्य का पहला 'ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट' है. साथ ही, राजधानी ईटानगर में बनाया जाने वाला पहला एयरपोर्ट भी है. शायद इस वजह से भी लोगों ने ये भरोसा कर लिया कि अरुणाचल प्रदेश में बना ये पहला एयरपोर्ट है, जोकि सच नहीं है.

निष्कर्ष: डोनी पोलो एयरपोर्ट राज्य का पहला ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट है, लेकिन ये राज्य का पहला कॉमर्शियल एयरपोर्ट नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×