शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को मुंबई एयरपोर्ट पर रोककर उनकी चेकिंग होने का दावा हो, या फिर किसी और के बच्चे की फोटो को आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की बेटी बताने का दावा, एलन मस्क को गलती का अहसास होने की फर्जी कहानी हो या फिर गुजरात में बीजेपी कार्यकर्ताओं की पिटाई के दावे से वायरल वीडियो. एक नजर में जानिए इस हफ्ते सोशल मीडिया पर वायरल हुए भ्रामक दावों का सच.
एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की एक फोटो वायरल है, जिसमें वो हाथ फैलाए सुरक्षाकर्मियों के सामने खड़े दिख रहे हैं. फोटो को हाल का बताकर दावा किया जा रहा है कि शाहरुख को मुंबई एयरपोर्ट पर रोककर उनकी चेकिंग की गई.
वायरल फोटो हाल की नहीं है. ये फोटो साल 2019 की है. तब शाहरुख खान ईडेन गार्डेन में IPL में खेल रही अपनी टीम कोलकाता नाइटराइडर्स का मैच देखने गए थे.
पूरी पड़ताल यहां देखें
ELON MUSK ने ट्विटर से निकाले गए कर्मचारी को वापस हायर किया?
फोटो में दिख रहे 2 लोग असल में ट्विटर के कर्मचारी नहीं है. राहुल लिगमा और डेनियल जॉनसन नाम के इन दो लोगों ने 27 अक्टूबर को मस्क के टेकओवर के बाद मीडिया से बात करते वक्त खुद को ट्विटर से निकाला गया कर्मचारी बताया था.
पूरी पड़ताल यहां देखें
गुजरात में बीजेपी कार्यकर्ताओं की पिटाई का है ये वीडियो ?
सोशल मीडिया पर मारपीट का एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहे लोग बीजेपी कार्यकर्ताओं की पिटाई कर रहे हैं.
वायरल वीडियो गुजरात का नहीं हैं. वीडियो में दिख रही घटना पश्चिम बंगाल के हुगली जिले की है. जहां बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस (TMC) कार्यकर्ताओं के बीच झगड़ा हुआ था.
पूरी पड़ताल यहां देखें
विराट कोहली ने पहनी भारत जोड़ो यात्रा के समर्थन में टी-शर्ट?
क्रिकेटर विराट कोहली की एक फोटो वायरल है, जिसमें वो कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' के लोगो वाली टी-शर्ट पहने दिख रहे हैं.
वायरल फोटो एडिटेड है. ओरिजिनल फोटो ब्लैक एंड वाइट है. जिसमें कोहली प्लेन टी-शर्ट पहने हुए दिख रहे हैं. ये फोटो 6 साल पुरानी है जिसे एडिट कर इसमें 'भारत जोड़ो यात्रा' लिख दिया गया है.
पूरी पड़ताल यहां देखें
ALIA BHATT की बेटी की है ये वायरल फोटो ?
एक्ट्रेस आलिया भट्ट की हाथ में एक छोटा बच्चा लिए एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी शेयर हो रही है. दावा किया जा रहा है कि इसमें आलिया भट्ट अपनी नई जन्मी बेटी के साथ हैं, जिसे उन्होंने 6 नवंबर को जन्म दिया था.
वायरल फोटो एडिटेड है. असली फोटो हमें Inspiralized नाम के ब्लॉग में मिली, जिसे Ali Maffucci चलाती हैं. अपने पोस्ट में Maffucci बता रही हैं कि उन्होंने दो जुड़वा बच्चों रियो और सोल को जन्म दिया है.
पूरी पड़ताल यहां देखें
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)