ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात में पकड़े गए दिल्ली दंगों के आरोपी का नहीं है ये वीडियो

वीडियो में दिख रहे शख्स की गिरफ्तारी गुजरात में ही हुई, लेकिन इसका दिल्ली दंगों से अब तक कोई संबंध सामने नहीं आया

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्क्रिप्ट - सर्वजीत सिंह चौहान

वीडियो एडिटर - संदीप सुमन

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि इसमें गुजरात में भरूच पुलिस का ''लाइव ऑपरेशन'' दिख रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि पुलिस ने दिल्ली दंगों के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दावे में आरोपी की पहचान 'सिराज मोहम्मद अनवर' के रूप में की गई है.

वीडियो में दिख रहे शख्स की गिरफ्तारी गुजरात में ही हुई, लेकिन इसका दिल्ली दंगों से अब तक कोई संबंध सामने नहीं आया

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

0

लेकिन, ये सच नहीं है

हमने वीडियो वेरिफिकेशन टूल InVid का इस्तेमाल कर, वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटा. और हर एक कीफ्रेम को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करके देखा. हमें 2 जुलाई को यूट्यूब पर अपलोड किया गया एक वीडियो मिला.

वीडियो के कैप्शन में लिखे हैशटैग से पता चलता है कि ये गुजरात के अहमदाबाद का वीडियो है.

यहां से क्लू लेकर, हमने घटना से जुड़े जरूरी कीवर्ड सर्च किए. हमें टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट मिली. जिसके मुताबिक, अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने गुजरात में पाटन जिले के अमरपुरा गांव के एक ढाबे से एक शख्स को गिरफ्तार किया है. शख्स की पहचान किशोर लुहार के रूप में हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो का दिल्ली दंगों से नहीं है कोई संबंध

1 जुलाई को पब्लिश इस रिपोर्ट के मुताबिक, लुहार कथिर रूप से लूट और बलात्कार जैसे कई अपराधों में शामिल था.

इसके बाद, हमने अहमदाबाद के डिप्टी कमिश्नर (क्राइम) चैतन्य मंडलिक से बात की. उन्होंने हमें बताया कि वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा झूठा है. आरोपी का दिल्ली दंगों से संबंध नहीं है.

हालांकि, एक अन्य घटना में, भरूच पुलिस ने 29 जून को मोहम्मद सिराज अनवर नाम के एक शख्स को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है. लेकिन अभी तक की जांच में ऐसा कुछ भी सामने नहीं आया है कि आरोपी का दिल्ली दंगा मामले से कोई संबंध है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमने भरूच लोकल क्राइम ब्रांच पुलिस इंसपेक्टर जेएन जाला से बात की. उन्होंने हमें बताया कि वायरल वीडियो भरूच मामले से संबंधित नहीं है. और जिस शख्स को गिरफ्तार किया गया है, अब तक की जांच में उसका दिल्ली दंगों से कोई संबंध नहीं मिला है.

मतलब साफ है कि सोशल मीडिया पर यूजर्स ने वीडियो शेयर कर ये गलत दावा किया है कि वीडियो में गुजरात पुलिस दिल्ली दंगा केस के एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए दिख रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×