क्या है दावा?
पश्चिम बंगाल में माजेरहाट ब्रिज गिरने के करीब महीनेभर बाद, ACJ फ्लाईओवर का एक वीडियो 4 अक्टूबर को वायरल हुआ. वीडियो में फ्लाईओवर से कुछ धूल उड़ती हुई दिख रही है.
कई लोगों ने इस वीडियो को तुरंत ट्विटर पर शेयर किया, साथ में ममता बनर्जी को टैग करके मामले पर गौर करने को भी कहा.
क्या हुआ था?
इस वीडियो के पीछे का दावा एकदम झूठा है. जो धूल फ्लाईओवर से गिरती हुई दिख रही है, वो सफाई करने के वक्त की है. फ्लाईओवर पर सफाई करने वाले कर्मचारी सड़क पर धूल गिरा रहे हैं. कोलकाता पुलिस ने ट्विटर के जरिए ये जानकारी दी.
इसी बीच एक यूजर ने एक और तस्वीर शेयर की, जिसके मुताबिक फ्लाईओवर पर कुछ निर्माण कार्य चल रहा है.
इस ट्वीट से इस बात की तस्दीक होती है कि फ्लाईओवर गिरने की खबर सही नहीं है, वो फेक न्यूज फैलाई गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)