ADVERTISEMENTREMOVE AD

RECAP: FIFA WC, गुजरात चुनाव और 'लव जिहाद' से जुड़े झूठे दावों का सच

न तो Zakir Naik ने FIFA WC में 4 लोगों को इस्लाम कुबूल कराया और न ही Donyi Polo एयरपोर्ट अरुणाचल का पहला एयरपोर्ट है

Published
RECAP: FIFA WC, गुजरात चुनाव और 'लव जिहाद' से जुड़े झूठे दावों का सच
i
Like
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

फीफा वर्ल्डकप (FIFA World Cup 2022) से लेकर गुजरात चुनाव तक, इस हफ्ते सोशल मीडिया पर कई फेक दावे वायरल हुए. कभी पुराना वीडियो हाल का बताकर शेयर किया गया तो कभी एडिटेड ग्राफिक.

इस हफ्ते सोशल मीडिया पर कई झूठे सांप्रदायिक दावे भी वायरल हुए. इनकी पड़ताल कर हमने सच आप तक पहुंचाया. इस हफ्ते सोशल मीडिया पर किए गए ऐसे तमाम फेक दावों का सच यहां है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

FIFA WC के दौरान जाकिर नाइक ने 4 लोगों को इस्लाम कबूल कराया?

इस्लामिक धर्मगुरु जाकिर नाइक (Zakir Naik) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो स्टेज पर खडे़ 4 लोगों से इस्लामी आयतें पढ़वा रहे हैं. दावा किया गया कि ये वीडियो कतर में हो रहे FIFA World Cup 2022 के दौरान का है जहां डॉ. नाइक ने यहां 4 लोगों को इस्लाम कबूल करवाया.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(फोटो: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

पड़ताल में हमने पाया कि वीडियो हाल का नहीं है. ये वीडियो साल 2016 का है तब डॉ. नाइक ने कतर के दोहा में लेक्चर दिया था. इस दौरान 4 लोगों को इस्लाम भी कबूल कराया था.

हमें कतर के वेरिफाइड ट्विटर हैंडल पर भी साल 2016 का एक ट्वीट मिला, जिसमें इस लेक्चर के बारे में बताया गया था.

पूरी पड़ताल यहां देखें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या डोनी पोलो एयरपोर्ट अरुणाचल का पहला एयरपोर्ट है?

अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में हाल में ही बने डोनी पोलो एयरपोर्ट की एक फोटो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये अरुणाचल का पहला एयरपोर्ट है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

पड़ताल में हमने पाया कि डोनी पोलो एयरपोर्ट अरुणाचल प्रदेश का चौथा एयरपोर्ट है. इसके पहले यहां तेजू, पासीघाट और जीरो एयरपोर्ट थे.

हालांकि, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, जीरो एयरपोर्ट फिलहाल नॉन ऑपरेशनल है यानी यहां से उड़ानें नहीं हैं. इस हिसाब से डोनी पोलो राज्य का तीसरा ऑपरेशनल और चौथा कॉमर्शियल एयरपोर्ट है.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कतर में एक स्टेडियम के उद्घाटन का पुराना वीडियो FIFA WC के उद्घाटन का बता वायरल

सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो शेयर किया गया, जिसमें एक स्टेडियम में अरब की पारंपरिक पोशाक पहने बच्चे कुरान की आयतें पढ़ते दिख रहे हैं. दावा किया गया कि ये वीडियो कतर में हो रहे फीफा वर्ल्ड कप के उद्घाटन समारोह का है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

पड़ताल में हमने पाया कि ये वीडियो कतर का है. लेकिन ये वीडियो फीफा वर्ल्डकप का नहीं है, बल्कि अल थुमामा स्टेडियम के उद्घाटन समारोह का है. स्टेडियम का उद्घाटन अक्टूबर 2021 में हुआ था.

  • Doha News ने 24 अक्टूबर 2021 को इसी वीडियो का लंबा वर्जन ट्वीट किया था.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

घरेलू हिंसा का पुराना वीडियो 'लव जिहाद' के झूठे दावे से वायरल

एक वीडियो वायरल हुए जिसमें एक शख्स बच्चे के सामने एक महिला को पीटता दिख रहा है. वीडियो को सोशल मीडिया पर 'लव जिहाद' एंगल से शेयर कर दावा किया गया और दावा किया गया कि वीडियो में दिख रही महिला एक हिंदू है और जो शख्स उसे पीट रहा है वो मुस्लिम.

लव जिहाद के एंगल से शेयर किया जा रहा वीडियो

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

वायरल हो रहा वीडियो करीब 7 साल पुराना है. ये वीडियो 2015 से इंटरनेट पर मौजूद है. इसके अलावा, वीडियो में दिख रहे दोनों लोग मुस्लिम समुदाय से हैं.

21 दिसंबर 2021 के कोर्ट आर्डर के मुताबिक, दोनों पक्ष सुन्नी मुस्लिम हैं.

पूरी पड़ताल यहां देखें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Gujarat में AAP की जीत दिखाते 'Exit Poll' का फर्जी ग्राफिक वायरल

गुजरात चुनाव 2022 (Gujarat Election 2022) के पहले ही गुजरात का बताकर एक एग्जिट पोल सर्वे का ग्राफिक वायरल हुआ. ABP News के लोगो वाले इस ग्राफिक के मुताबिक ये गुजरात के एग्जिट पोल सर्वे के आंकड़े दिखाता है. जिसमें आम आदमी पार्टी (AAP) को 125 सीटें मिलती दिखाई जा रही हैं.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

वायरल ग्राफिक एडिटेड है. जिसे साल 2022 की शुरुआत में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों से जुड़े ABP News के ओपिनियन पोल सर्वे से जुड़े एक बुलेटिन के स्क्रीनशॉट को एडिट करके बनाया गया है.

पूरी पड़ताल यहां देखें

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×