ADVERTISEMENTREMOVE AD

FIFA WC का नहीं, 2018 का है कतर में एक साथ इस्लाम कुबूल करते लोगों का वीडियो

वायरल वीडियो साल 2018 से इंटरनेट पर मौजूद है. इसका हाल में चल रहे FIFA World Cup से कोई संबंध नहीं है.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

कतर में हो रहे फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) से जोड़कर एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है, जिसमें एक मौलवी और कई लोग दिख रहे हैं. मौलवी की बोली बातों को वीडियो में मौजूद बाकी लोग दोहराते हुए नजर आ रहे हैं.

क्या है दावा? : वीडियो को इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि कतर में चल रहे फीफा वर्ल्ड कप के दौरान कई लोगों ने इस्लाम कबूल किया.

वायरल वीडियो साल 2018 से इंटरनेट पर मौजूद है. इसका हाल में चल रहे FIFA World Cup से कोई संबंध नहीं है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

वीडियो को कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इसी दावे से शेयर किया है. इनमें से कुछ के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है? : वायरल वीडियो कतर का ही है, लेकिन 4 साल पुराना है. इसका हाल में चल रहे फीफा वर्ल्डकप से कोई संबंध नहीं है.

हमने सच का पता कैसे लगाया? : वीडियो वेरिफिकेशन टूल InVID का इस्तेमाल कर हमने वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटा और उनमें से कुछ पर Yandex पर रिवर्स इमेज सर्च किया. इससे हमें ये जानकारी मिली.

  • '@.M' नाम के एक यूट्यूब चैनल पर 12 मार्च 2018 को अपलोड किया गया यही वीडियो मिला, जिसके टाइटल में लिखा था, ''60 Philippines convert in islam in qatar''.

वायरल वीडियो साल 2018 से इंटरनेट पर मौजूद है. इसका हाल में चल रहे FIFA World Cup से कोई संबंध नहीं है.

ये वीडियो 12 मार्च 2018 को अपलोड किया गया था

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/यूट्यूब)

0
  • यहां से क्लू लेकर हमने यूट्यूब पर और सर्च किया तो हमें 11 मार्च 2018 को 'Stories of New Muslim' नाम के एक और चैनल पर दूसरे एंगल से शूट किए गए इस घटना का लंबा वर्जन मिला. जिसके 57वें सेकेंड से वायरल वीडियो जैसे विजुअल देखे जा सकते हैं.

  • वीडियो डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, कतर में 9 मार्च 2018 को Challenger Company के 60 लोगों ने इस्लाम कुबूल किया था.

कहां का है ये वीडियो?: वीडियो से जानकारी लेकर हमने गूगल मैप्स पर Challenger Company सर्च की. इससे हमें कुछ तस्वीरें मिलीं, जिनमें वीडियो में दिख रही बिल्डिंग्स में कई समानताएं दिख रही हैं.

  • दोनों तस्वीरों में सर्कल में एक जैसी बिल्डिंग्स दिख रही हैं.

    (सोर्स: यूट्यूब/गूगल मैप्स/Altered by The Quint)

निष्कर्ष: साफ है कि वायरल वीडियो साल 2018 से इंटरनेट पर मौजूद है. इसका हाल में चल रहे कतर फीफा वर्ल्ड कप से कोई संबंध नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×