सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें एक शख्स जमीन पर घायल पड़ा दिख रहा है. वीडियो में पुलिस की वर्दी में एक शख्स के अलावा और दूसरे लोग भी मौजूद हैं जो जमीन पर पड़े शख्स को प्रताड़ित करते हुए दिख रहे हैं.
क्या है दावा?: वीडियो शेयर कर कई यूजर्स ने दावा किया है कि ये वीडियो हरियाणा (Haryana) के मेवात का है जहां एक मुस्लिम लड़के को पीटा गया.
मेवात में 31 जुलाई को एक धार्मिक जुलूस के दौरान कथित तौर पर पथराव के बाद सांप्रदायिक हिंसा भड़की थी.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
(सोर्स: स्क्रीनशॉट/इंस्टाग्राम)
क्विंट की WhatsApp टिपलाइन पर भी इस दावे से जुड़ी कई क्वेरी आई हैं.
(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.)
सच क्या है?: वायरल वीडियो किसी असली घटना का नहीं है, न ही इसका हरियाणा में हुई हिंसा से कोई संबंध है. ये क्लिप 'दोस्ती की सजा' नाम की एक शॉर्ट फिल्म से ली गई है. लखनऊ के रहने वाले विपिन पांडे ने इस शॉर्ट फिल्म को प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया है.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट लेकर, उस पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर...

ये पोस्ट 28 जुलाई को शेयर किया गया था.
(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)
विपिन पांडे ने अपनी पोस्ट पर कमेंट किया था कि ये वीडियो ''शूटिंग के दौरान बनाया गया था, कृपया गलत कमेंट न करें''.
वीडियो के कैप्शन में यूट्यूब लिंक के साथ लिखा गया था, ''वीडियो जल्द ही आ रहा है. कृपया मेरे यूट्यूब चैनल को सपोर्ट करें''
इस यूट्यूब लिंक पर क्लिक करने पर हमने पाया कि ये वायरल क्लिप 28 जुलाई को अपलोड की गई थी.

बाएं वायरल वीडियो, दाएं शॉर्ट फिल्म
(फोटो: Altered by The Quint)
दोनों वीडियो में वही लोग दिख रहे हैं.

ये वीडियो हरियाणा हिंसा के कुछ दिन पहले अपलोड किया गया था.
(फोटो: Altered by The Quint)
हमें इस चैनल पर 'दोस्ती की सजा' नाम की एक शॉर्ट फिल्म मिली, जिसमें वायरल वीडियो में दिखने वाले लोग दिख रहे हैं.
फिल्म में बताया गया था कि ये ''सत्य घटनाओं से प्रेरित'' फिल्म है, जिसे विपिन पांडे ने प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया है.

विपिन पांडे फिल्म के पोड्यूसर और डायरेक्टर हैं.
(सोर्स: स्क्रीनशॉट/यूट्यूब)
हमने विपिन पांडे से संपर्क किया, जिन्होंने पुष्टि की कि ये शॉर्ट फिल्म उन्होंने ही बनाई है. और वीडियो में जो शख्स जमीन पर पड़ा दिख रहा है वो भी वही हैं.
उन्होंने कहा, ''ये मेरा वीडियो है जो शूटिंग के दौरान का है. मैं अपना काम करने के साथ-साथ फिल्में भी शूट करता हूं.''
ये वीडियो लखनऊ में विपिन के घर के पास एक गली में फिल्माया गया था. उन्होंने कहा, ''यहां रहने वाले हिंदू-मुस्लिम सभी एक साथ काम करते हैं और शूटिंग के दौरान सहयोग करते हैं. ये गलत है कि इसे गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.''
निष्कर्ष: साफ है कि लखनऊ में एक शॉर्ट फिल्म की शूटिंग के दौरान बनाए गए वीडियो को हरियाणा हिंसा से जोड़कर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)