सोशल मीडिया पर कथित तौर पर ABP News का एक वीडियो शेयर हो रहा है जिसमें ओपिनियन पोल के रिजल्ट दिखाए गए हैं. इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि चैनल ने आगामी 2022 हिमाचल प्रदेश चुनावों में कांग्रेस (Congress) को जीतता दिखाया है.
वीडियो में क्या कहा जा रहा है? : वीडियो में कांग्रेस को 68 सीटों में से 39-45 सीटें मिलती दिखाई गई हैं. जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 22-28 सीटें जीतने का अनुमान बताया जा रहा है.
किसने किया है शेयर? : इस वीडियो को कांग्रेस नेता अल्का लांबा ने ट्विटर पर शेयर कर कैप्शन में लिखा है, ''बन गई सरकार... हिमाचल का आभार".
स्टोरी लिखते समय तक इस वीडियो को 44,000 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. ये दावा फेसबुक पर भी शेयर किया गया है.
सच क्या है? : वायरल वीडियो एडिटेड है और पुराना है. ओरिजिनल वीडियो में ABP News का ओपिनियन पोल दिखाया गया है. जो 2017 हिमाचल विधानसभा चुनावों से पहले का है. इस ओपिनियन पोल में बीजेपी की जीत का अनुमान लगाया गया था.
हमने सच का पता कैसे लगाया? :
वायरल वीडियो में ABP News का जो लोगो दिख रहा है वो पुराना है. चैनल ने दिसंबर 2020 में अपने सभी प्लेटफॉर्म्स के लोगो अपडेट किए हैं.
वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें ABP News के ऑफिशियल यूट्यूब हैंडल पर 30 अक्टूबर 2017 को पब्लिश ओरिजिनल वीडियो मिला.
ओरिजिनल वीडियो में बीजेपी को 68 सीटों में से 39-45 सीटों का बहुमत मिलते दिखाया गया है. वहीं कांग्रेस को 22-28 सीटें मिलते दिखाया गया है. वायरल हिस्से को इस वीडियो के 4 मिनट 44 वें सेकेंड से देखा जा सकता है.
वीडियो का नैरेटिव बदलने के लिए ऑडियो के साथ भी हेराफेरी की गई है.
वायरल और ओरिजिनल वीडियो में तुलना:
ABP News का लेटेस्ट ओपिनियन पोल क्या कहा है? : हमें 2022 हिमाचल प्रदेश चुनावों से जुड़ा ABP News का 14 अक्टूबर को पब्लिश एक ओपिनियन पोल मिला
ओपिनियन पोल के मुताबिक, बीजेपी को 38-46 सीटें, कांग्रेस को 20-28 सीटें, आम आदमी पार्टी के लिए 0-1 और अन्य दलों के उम्मीदवारों के लिए 0-3 सीटें जीतने का अनुमान है.
निष्कर्ष: साफ है कि ABP News के पुराने बुलेटिन को एडिट कर इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि चैनल ने 2022 हिमाचल प्रदेश चुनावों में कांग्रेस को जीतती पार्टी के तौर पर दिखाया है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)