ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान में घरेलू हिंसा की शिकार महिला की फोटो झूठे 'लव जिहाद' एंगल से वायरल

जिस महिला के चेहरे पर चोट के निशान दिख रहे हैं, वो पाकिस्तानी महिला है और जिसने रोजा रखा वो मध्य प्रदेश की हैे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर दो तस्वीरों का एक कोलाज शेयर हो रहा है. एक में पेपर की कटिंग दिख रही है और उसमें लिखा है कि शिवानी और रिया नाम की दो लड़कियों ने रोजा रखा. वहीं दूसरी फोटो में दिख रही लड़की के चेहरे पर चोट के निशान दिख रहे हैं.

क्या है दावा?: चेहरे पर चोट वाली लड़की को शिवानी बताकर 'लव जिहाद' (Love Jihad) एंगल से ये दावा किया जा रहा है कि हिंदू लड़की के मुस्लिम पति ने उसकी पिटाई की है.

जिस महिला के चेहरे पर चोट के निशान दिख रहे हैं, वो पाकिस्तानी महिला है और जिसने रोजा रखा वो मध्य प्रदेश की हैे

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

(इस पोस्ट को कई यूजर्स ने शेयर किया है. जिनके आर्काइव आप यहां देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है?: दोनोंं तस्वीरों का आपस में कोई संबंध नहीं है. पहली तस्वीर मध्य प्रदेश की है और दूसरी पाकिस्तान की.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: सबसे पहले हमने चोटिल लड़की की रिवर्स इमेज सर्च किया.

  • इससे हमें पाकिस्तानी न्यूज चैनल Geo News पर 29 मार्च 2019 को पब्लिश रिपोर्ट्स मिलीं.

  • इसमें इस्तेमाल किए गए वीडियो में घरेलू हिंसा की शिकार हुई दो महिलाओं हाजरा बीबी और असमा की फोटो इस्तेमाल की गई थी.

जिस महिला के चेहरे पर चोट के निशान दिख रहे हैं, वो पाकिस्तानी महिला है और जिसने रोजा रखा वो मध्य प्रदेश की हैे

29 मार्च 2019 की रिपोर्ट

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Jeo News)

  • रिपोर्ट के मताबिक, हाजरा बीबी पाकिस्तान के लाहौर की रहने वाली हैं. हाजरा को उसके पति उमैर नूरानी ने पीटा था. जिससे उसकी नाक टूट गई और जबड़े में चोट आई. वायरल फोटो में भी ये चोटें देखी जा सकती हैं.

  • रिपोर्ट में आगे ये भी बताया गया था कि उसे उसके पति के अलावा, पति के भाई और उसके रिश्तेदारों ने भी प्रताड़ित किया था.

0
  • इसके अलावा, हमें ARY News और Dawn पर भी इस घटना से जुड़ी रिपोर्ट्स मिलीं.

कौन हैं पेपर कटिंग में दिख रही महिलाएं? : हमने पेपर कटिंग में दी गई जानकारी के आधार पर गूगल पर कीवर्ड सर्च किया.

  • इससे हमें ‘MP News Cast’ नाम के एक लोकल चैनल पर 3 जून 2019 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला.

  • वीडियो के मुताबिक, मध्य प्रदेश के कानड़ की रहने वाली दो लड़कियों शिवानी और रिया ने रमजान के महीने में एक दिन का रोजा रखा था. और हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश की थी.

इसके अलावा, हमें Dainik Bhaskar पर भी एक रिपोर्ट मिली, जिसमें ये स्टोरी कवर की गई थी. ये कोलाज इसके पहले भी साल 2019 में वायरल हो चुका है, जिसकी पड़ताल क्विंट ने की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निष्कर्ष: साफ है कि जिस महिला के चेहरे पर निशान दिख रहे हैं, वो पाकिस्तान की रहने वाली हाजरी बीबी हैं. हाजरी की फोटो को झूठे 'लव जिहाद' एंगल से शेयर कर उसे मध्य प्रदेश की रहने वाली शिवानी बताया जा रहा है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें