ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैदराबाद-कर्नाटक के बीच चलने वाली विशेष ट्रेन का वीडियो झूठे दावे से वायरल

Fact Check: भारतीय रेलवे की तरफ से चलाई जाने वाली इस विशेष ट्रेन का वीडियो इस झूठे सांप्रदायिक दावे से शेयर किया जा रहा है कि ये ट्रेन मुस्लिम यात्रियों के लिए हैदराबाद से पश्चिम बंगाल के लिए चलती है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर एक ट्रेन का वीडियो वायरल हो रहा है. ट्रेन के इंजन के आगे हरे रंग का एक बड़ा सा गुंबद और सुनहरे पक्षियों के पुतले देखे जा सकते हैं.

क्या है दावा?: वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये ट्रेन विशेषकर मुस्लिम यात्रियों के लिए हैदराबाद (Hyderabad) से पश्चिम बंगाल (West Bengal) तक चलती है.

Fact Check: भारतीय रेलवे की तरफ से चलाई जाने वाली इस विशेष ट्रेन का वीडियो इस झूठे सांप्रदायिक दावे से शेयर किया जा रहा है कि ये ट्रेन मुस्लिम यात्रियों के लिए हैदराबाद से पश्चिम बंगाल के लिए चलती है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है?: पड़ताल में हमने पाया कि ये विशेष ट्रेन उर्स के दौरान हलकट्टा शरीफ की यात्रा के लिए हैदराबाद से कर्नाटक में स्थित वाडी के लिए चलाई गई थी.

  • भारतीय रेलवे की तरफ से कई त्योहारों के दौरान ऐसी विशेष ट्रेनें चलाई जाती हैं.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: वीडियो के कुछ कीफ्रेम्स पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर, हमें यूट्यूब पर एक वीडियो मिला जिसमें यही ट्रेन देखी जा सकती है.

  • ये वीडियो 'Gohash' नाम के एक यूट्यूब चैनल पर 2 अगस्त 2023 को शेयर किया गया था. इसके टाइटल के मुताबिक, ये वीडियो उर्स के 46वें उत्सव को दिखाता है.

  • कर्नाटक के गुलबर्गा जिले में वाडी नाम की एक जगह है, जहां मौजूद हलकट्टा शरीफ में बादशाह कादिरी के नाम पर ये उत्सव मनाया जाता है.

  • इस वीडियो के 9वें सेकेंड पर वही ट्रेन दिख रही है, जो वायरल वीडियो में है.

  • दोनों वीडियो में दिख रही ट्रेन में एक ही नंबर लिखा हुआ है, जो 13418 है.

  • दोनों वीडियो में ट्रेन की सजावट भी हूबहू मेल खाती है. दोनों में हरा गुंबद, सुनहरे पक्षी और दो मीनारें और उर्दू में लिखे सफेद बोर्ड दिख रहे हैं.

Fact Check: भारतीय रेलवे की तरफ से चलाई जाने वाली इस विशेष ट्रेन का वीडियो इस झूठे सांप्रदायिक दावे से शेयर किया जा रहा है कि ये ट्रेन मुस्लिम यात्रियों के लिए हैदराबाद से पश्चिम बंगाल के लिए चलती है.

बाएं वायरल वीडियो, दाएं यूट्यूब वीडियो

(फोटो: Altered by The Quint)

रेलवे का बयान: हमें दक्षिण मध्य रेलवे की ओर से शेयर किया गया 27 जुलाई 2023 का एक आधिकारिक बयान भी मिला. इसमें तीर्थयात्रियों के लिए चलने वाली विशेष ट्रेन के बारे में बताया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • इस प्रेस रिलीज में बताया गया था, ''1 अगस्त 2023 को वाडी जंक्शन के पास मौजूद हलकट्टा शरीफ में महान संत हजरत ख्वाजा सैयद मोहम्मद बदेशा कादरी चिश्ती यमनी के उर्स-ए-शरीफ की 46वीं वर्षगांठ समारोह में हिस्सा लेने वाले तीर्थयात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए 4 विशेष ट्रेनें नीचे बताए गए समय के मुताबिक चलाई जाएंगी.''

Fact Check: भारतीय रेलवे की तरफ से चलाई जाने वाली इस विशेष ट्रेन का वीडियो इस झूठे सांप्रदायिक दावे से शेयर किया जा रहा है कि ये ट्रेन मुस्लिम यात्रियों के लिए हैदराबाद से पश्चिम बंगाल के लिए चलती है.

यहां रेलवे की प्रेस रिलीज देखी जा सकती है.

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/दक्षिण मध्य रेलवे)

  • हमने दक्षिण मध्य रेलवे का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट भी चेक किया और पाया कि ये विशेष ट्रेनें हैदराबाद से कर्नाटक के बीच 2015 से चल रही हैं.

  • 2015 से लेकर 2020 तक के ट्वीट आप यहां देख सकते हैं: 2015, 2016, 2017, 2018, 2019, 2020.

निष्कर्ष: साफ है कि हैदराबाद से कर्नाटक के लिए चलने वाली विशेष ट्रेन का वीडियो झूठे सांप्रदायिक दावे से शेयर किया जा रहा है कि ये ट्रेन पश्चिम बंगाल तक जाती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×