ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोनिया और राहुल गांधी के साथ दिख रहा ये शख्स नवनीत कालरा नहीं है

वायरल फोटो में दिख रहा शख्स नवनीत कालरा नहीं है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इन्हें इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ खड़ा शख्स दिल्ली का बिजनेसमैन नवनीत कालरा है.

बता दें कि दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को खान चाचा रेस्टोरेंट से 96 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और खान मार्केट स्थित टाउन हॉल से 9 कंसंट्रेटर जब्त किए हैं. इन दोनों ही रेस्टोरेंट का मालिक नवनीत कालरा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि, वायरल फोटो में दिख रहा शख्स नवनीत कालरा नहीं, बल्कि आगुस्तू कबरेरा (Augusto Cabrera) है, जो टाउनहॉल में काम करता है और मास्टरशेफ टर्न्ड आन्त्रप्रेन्योर है.

दावा

इन तस्वीरों को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि फोटो में दिख रहा शख्स नवनीत कालरा है और ये भी बताया जा रहा है कि दिल्ली के खान चाचा रेस्टोरेंट से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जब्त किए गए हैं.

वायरल फोटो में दिख रहा शख्स नवनीत कालरा नहीं है
पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें
(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इन तस्वीरों को फेसबुक और ट्विटर दोनों जगह ऐसे ही दावों से शेयर किया है. इनके आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

0

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने नवनीत कालरा का फेसबुक प्रोफाइल देखा और पाया कि नवनीत ने ये तस्वीरें साल 2019 में शेयर की थीं और बताया था कि ये जनवरी 2015 की तस्वीरें हैं.

तस्वीरों के साथ शेयर किए गए कैप्शन में बताया गया है कि ये फोटो दिल्ली के टाउन हॉल रेस्टोरेंट में खींची गई थीं. इस पोस्ट में आगुस्तू कबरेरा को टैग किया गया था.

वायरल फोटो में दिख रहा शख्स नवनीत कालरा नहीं है
ये फोटो साल 2015 में खींच गई थीं
(फोटो: Altered by TheQuint)

इसके बाद, हमने टाउन हॉल रेस्टोरेंट की वेबसाइट देखी और पाया कि आगुस्तू एक मास्टरशेफ टर्न्ड आन्त्रप्रेन्योर हैं और इस रेस्टोरेंट में काम करते हैं. फेसबुक में उनकी प्रोफाइल पिक्चर देखने पर पता चलता है कि वायरल हो रही फोटो में दिख रहा शख्स आगुस्तू ही है.

वायरल फोटो में दिख रहा शख्स नवनीत कालरा नहीं है
आगुस्तू की प्रोफाइल पिक्चर
(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

फिर हमने नवनीत कालरा की तस्वीरों को वायरल तस्वीर में दिख रहे शख्स से मिलान करके देखा और पाया कि दोनों शख्स अलग-अलग हैं.

वायरल फोटो में दिख रहा शख्स नवनीत कालरा नहीं है
वायरल फोटो (बाएं) और नवनीत कालरा (दाएं)
(फोटो: Altered by The Quint)

मतलब साफ है कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ वायरल फोटो में दिख रहा शख्स नवनीत कलरा नहीं है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें