INDIA गठबंधन के नाम पर एक वेरिफाइड X (पूर्व नाम ट्विटर) हैंडल से लगातार पोस्ट किए जा रहे हैं. साल 2024 में होने जा रहे लोकसभा चुनावों में सत्ताधीश NDA के खिलाफ 26 विपक्षी पार्टियों ने मिलकर ये गठबंधन बनाया है.
इस अकाउंट से किए गए पोस्ट को बड़ी संख्या में रीपोस्ट और व्यूज मिल रहे हैं. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स इसे सच में INDIA का ही ऑफिशियल ट्विटर हैंडल मान कर फॉलो कर रहे हैं. रिपोर्ट लिखे जाने तक 10 हजार से ज्यादा यूजर इस अकाउंट को फॉलो कर चुके हैं.
INDIA गंठबंधन का है ये अकाउंट ?: ये हैंडल असली नहीं है. इस अकाउंट का यूजरनेम पहले @Sandeep2009 था, बाद में बदलकर इसे @2024_For_INDIA कर दिया गया और अब ये विपक्षी गठबंधन के नाम पर है.
पहले ये अकाउंट Sandeep Sharma नाम से था, जिसे बदला गया और INDIA नाम दे दिया गया.
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) के मीडिया और पब्लिसिटी डिपार्टमेंट के चेयरमैन और कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भी क्विंट हिंदी से बात करते हुए पुष्टि की है कि INDIA का कोई ट्विटर हैंडल नहीं है और उसके नाम पर बना ये हैंडल फेक है.
हमने सच का पता कैसे लगाया?: सबसे पहले तो हमने चेक किया कि INDIA के गठबंधन का कोई सोशल मीडिया हैंडल है भी या नहीं? हमें ऐसा कुछ भी नहीं मिला. इसके बाद हमने इस ट्विटर हैंडल को ठीक से देखा तो पाया कि ये अप्रैल 2010 में बनाया गया था, जबकि INDIA का गठन उसके ठीक 13 साल और 3 महीने बाद यानी 18 जुलाई, 2023 को हुआ है.
इस हैंडल से अभी तक 27 हजार से ज्यादा पोस्ट किए जा चुके हैं, जो दो महीने में करना संभव भी नहीं लगता.
पहले किस नाम से था ये X हैंडल?: हमने इस हैंडल पर जाकर पुराने पोस्ट चेक किए, तो हमें पता चला कि पहले ये अकाउंट Sandeep Sharma के नाम से था, जिसका हैंडल @Sandeep2009 था.
पुराने पोस्ट पर आए कुछ जवाब हमें मिले, इसमें जिनमें रिप्लाई वाले ट्वीट में @Sandeep2009 यूजरनेम दिख रहा है. साफ है कि पहले यही इस अकाउंट का यूजरनेम था.
(स्क्रीनशॉट देखने के लिए स्वाइप करें)
इसके अलावा, हमने @Sandeep2009 को X पर सर्च करके देखा तो हमें जो पोस्ट मिले वो @2024_For_India के ही मिले.
पुराने आर्काइव भी साफ करते हैं तस्वीर: हमने वेब आर्काइविंग वेबसाइट Wayback Machine में जाकर इस अकाउंट से जुड़े अर्काइव भी चेक किए, जहां यूजरनेम में @Sandeep2009 साफ लिखा देखा जा सकता है.
INDIA गठबंधन के सदस्यों ने क्या कहा ?: हमने INDIA गठबंधन में शामिल दल कांग्रेस के नेता पवन खेड़ा से संपर्क किया, जिन्होंने इस अकाउंट को फर्जी बताया और कहा कि..
''हमारा कोई सोशल मीडिया हैंडल नहीं है. गठबंधन की सोशल मीडिया प्रॉपर्टीज से जुड़ी चीजें अभी भी प्रोसेस में हैं.''
निष्कर्ष: साफ है कि I.N.D.I.A गठबंधन के नाम पर जिस वेरिफाइड X हैंडल को कई यूजर्स असली मान रहे हैं, वो इस गठबंधन का है ही नहीं. बल्कि, इसके नाम से बना फर्जी हैंडल है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)