ADVERTISEMENTREMOVE AD

India vs Pak मैच में पाक की जीत पर कश्मीर में मने जश्न का नहीं है ये वीडियो

सुदर्शन न्यूज ने इंडिया पाकिस्तान मैच से जोड़कर शेयर किया कश्मीर का पुराना वीडियो

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सुदर्शन न्यूज के लोगो के साथ एक वीडियो वायरल है, जिसमें आतिशबाजी होती दिख रही है. वीडियो 4 सितंबर 2022 को एशिया कप (Asia Cup) टूर्नामेंट में हुए भारत- पाक (India Vs Pak) मैच से जोड़कर शेयर किया जा रहा है, जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा था. दावा किया जा रहा है कि आतिशबाजी का ये वीडियो कश्मीर का है, और वहां क्रिकेट में पाकिस्तान की जीत का जश्न मन रहा है.

हालांकि, क्विंट ने जब इस वीडियो की पड़ताल की तो सामने आया कि वीडियो है तो कश्मीर का, लेकिन इसका 2022 में चल रहे एशिया कप से कोई संबंध नहीं है. क्योंकि ये वीडियो साल 2020 से ही इंटरनेट पर है. स्थानीय रहवासियों और पत्रकारों ने भी क्विंट से पुष्टि की कि वीडियो श्रीनगर के नवाकदल चौक का है, लेकिन काफी पुराना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

सुदर्शन न्यूज ने वीडियो इस कैप्शन के साथ शेयर किया - श्रीनगर में पाकिस्तान के सामने भारत की हार पर मनाई गई खुशी फोड़े गए पटाखे इन सपोलों का समूल विनाश सुनिश्चित किया जाना जरूरी है क्या कुछ कर पायेगी इस देश की घिसी पिटी कानून , या यूं ही हम अपना खून जलाते रहेंग.

Sagar Kumar Sudarshan News नाम के हैंडल से वीडियो 5 सितंबर 2022 को इसी दावे के साथ शेयर हुआ. हालांकि, अब ये ट्वीट डिलीट हो गया है.

वीडियो को इसी दावे से शेयर करते अन्य पोस्ट्स के अर्काइव यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं.

आतिशबाजी का ये वीडियो 2020 का है 

वीडियो को की-फ्रेम्स में बांटकर रिवर्स सर्च करने से हमें साल 2020 के सोशल मीडिया पोस्ट्स में यही वीडियो मिला. 14 अगस्त 2020 को वाजिद नाम के ट्विटर हैंडल से यही वीडियो शेयर हुआ था, इस दावे के साथ कि कश्मीर में पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. हालांकि क्विंट इस दावे की पुष्टि नहीं करता पर इससे ये तो साफ है कि वीडियो कम से कम 2 साल पुराना है.

14 अगस्त 2020 के एक और फेसबुक पोस्ट पर भी हमें इसी दावे के साथ शेयर किया गया यही वीडियो मिला.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पत्रकारों और स्थानीय निवासियों ने बताया - वीडियो श्रीनगर का ही है, लेकिन पुराना  

श्रीनगर के स्थानीय रिपोर्टर सैय्यद जुनैद हाशमी ने क्विंट को बताया कि वो इस वायरल वीडियो की सटीक तारीख तो नहीं बता सकते. लेकिन, ये वीडियो साल 2017 या फिर उससे भी पहले का है. जुनैद ने बताया कि वीडियो श्रीनगर के नवाकदल इलाके में स्थित अबू बक्र मस्जिद के सामने का है जब श्रीनगर में कुछ लोगों ने पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिपोर्टर की दी गई जानकारी से क्लू लेकर हमने गूगल मैप से अब्दुल बक्र मस्जिद की तस्वीरों को वायरल वीडियो के विजुअल्स से मिलाकर देखा. वायरल वीडियो और मस्जिद की तस्वीरों में देखा जा सकता है कि छत हरे रंग की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वायरल वीडियो में भी मस्जिद के नीचे वो लाल रंग का बोर्ड देखा जा सकता है जो अबू बक्र मस्जिद की गूगल मैप पर उपलब्ध फोटो में है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नवाकदल इलाके के एक स्थानीय व्यापारी ने भी क्विंट से पुष्टि की कि वीडियो इसी इलाके का है, हालांकि वीडियो असल में कब का है इसकी पुष्टि व्यापारी ने नहीं की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुदर्शन न्यूज के पत्रकार सागर के ट्वीट के जवाब में श्रीनगर पुलिस ने ट्वीट कर स्पष्ट किया है कि ये वीडियो काफी पुराना है, साथ ही पुलिस ने सागर को फेक न्यूज न फैलाने की चेतावनी भी दी. श्रीनगर पुलिस के ट्वीट के बाद ही सागर ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया.

क्विंट ये पुष्टि नहीं करता है कि वीडियो असल में किस तारीख का है और इसमें दिख रहे लोग आतिशबाजी क्यों कर रहे हैं, हां ये स्पष्ट है कि वीडियो कम से कम 3 साल पुराना है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

साफ है कि कश्मीर के श्रीनगर में हुई आतिशबाजी का पुराना वीडियो 4 सितंबर 2022 को हुए इंडिया - पाकिस्तान मैच से जोड़कर गलत दावे से वायरल है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×