ADVERTISEMENTREMOVE AD

WebQoof: सेना ने नहीं जलाए कश्मीरियों के घर, वायरल वीडियो फेक

पाकिस्तान में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारतीय सेना ने कश्मीरियों के घर जलाए हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि भारतीय सेना कश्मीर के बांदीपोरा में लोगों के घरों को आग के हवाले कर रही है. लोगों से अपील की जा रही है कि आप इस जुल्म के खिलाफ आवाज उठाएं. वायरल मैसेज कुछ यूं है...

ADVERTISEMENTREMOVE AD
हिंदुस्तानी  फौज ने कश्मीर के बांदीपोरा में लोगों के घरों को आग लगाना शुरू कर दिया है. अगर आप जुल्म के खिलाफ आवाज नहीं उठा सकते तो फेसबुक को इस्तेमाल करना छोड़ दें.
0

Abdul Rauf siddiquie नाम के एक फेसबुक यूजर ने सबसे पहले इस वीडियो को शेयर किया था. उसकी इस पोस्ट को तकरीबन 1,34,000 बार से ज्यादा शेयर किया गया और 1.6 मिलियन लोग अब तक इस पोस्ट को देख चुके हैं.

पाकिस्तान में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारतीय सेना ने कश्मीरियों के घर जलाए हैं
अब्दुल के इस पोस्ट को तकरीबन 1,34,000 बार से ज्यादा शेयर किया गया है.
photo courtesy: Alt News
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान में हजारों की तादाद में सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो को शेयर किया है. Atif Khaloon नाम के एक पाकिस्तानी यूजर ने भी इस वीडियो को शेयर किया है, जिसकी इस पोस्ट को तकरीबन 27000 लोगों नो शेयर किया है.

पाकिस्तान में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारतीय सेना ने कश्मीरियों के घर जलाए हैं
इस वायरल वीडियों को पाकिस्तान में तेजी से वायरल किया गया है.
photo courtesy: Alt News
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वायरल वीडियो: कितना सच कितना झूठ

अब्दुल रऊफ ने जिस वीडियो को पोस्ट कर के यह दावा किया था कि भारतीय सेना कश्मीर में लोगों के घर जला रही है, उसी पोस्ट पर एक कश्मीरी ने कमेंट कर वीडियो के फेक होने का दावा किया. एक दूसरे यूजर्स ने उसी पोस्ट पर कमेंट कर दावा किया कि यह वीडियो बांदीपोरा का नहीं बल्कि उरी का है.

पाकिस्तान में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारतीय सेना ने कश्मीरियों के घर जलाए हैं
एक कश्मीरी युवक ने वायर वीडियो को फेक बताया.
photo courtesy: Alt News

जब हमने इस वीडियो को यू ट्यूब पर सर्च किया तो तो पाया कि यह उरी में आग लगने की एक घटना का वीडियो है. इन दोनों वीडियो में फर्क बस इतना है कि एक को 90 डिग्री पर रोटेट कर दिया गया है. इस वीडियो को देखिए और अंदाजा लगाइये कि किस तरह लोगों को गुमराह किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

खबर को और ज्यादा पुख्ता करने के लिए ऑल्ट न्यूज (ALT News) ने कश्मीर के फोटो जर्नलिस्ट पीरजादा वसीम से संपर्क किया. पीरजादा ने बताया कि यह तस्वीर उन्होंने ही क्लिक की है और इसे सोशल मीडिया पर राइजिंग कश्मीर के नाम से पोस्ट की थी.

पाकिस्तान में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारतीय सेना ने कश्मीरियों के घर जलाए हैं
यही ओरिजनल तस्वीर है जिसे फोटो जर्नलिस्ट पीरजादा ने क्लिक की थी.
photo courtesy: Alt News
ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है वीडियो का सच

कश्मीर के बारामुला में मार्च 2018 में आग लगने की वजह से चार लोगों के घर जल कर खाक हो गए थे. आसपास फायर स्टेशन न होने की वजह से घर पूरी तरह जल कर खाक हो गए थे.

वायरल होता यह वीडियो उसी घटना की है. इस तरह के फेक वीडियों के जरिए पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर भारतीय सेना की गलत तस्वीर बनाई जा रही है. इससे पहले भी पाकिस्तान की तरफ से इस तरह के फेक वीडियो वायरल होते रहे हैं, जिसमे दावा किया जाता है कि भारतीय सेना कश्मीरियों पर जुल्म करती है.

सोर्स: ALT News

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×