ADVERTISEMENTREMOVE AD

इजरायल-हमास युद्ध का नहीं है प्लेन से पैराशूट लेकर कूदते सैनिकों का ये वीडियो

Fact Check: इजरायल-हमास के बीच जारी जंग से करीब 7 साल पहले से ये वीडियो इंटरनेट पर मौजूद है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कई लोगों को प्लेन से पैराशूट लेकर कूदते देखा जा सकता है. वीडियो को इजरायल (Israel) और हमास (Hamas) के बीच जारी जंग से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.

क्या है दावा?: वीडियो का कैप्शन स्पैनिश में है, जिसका हिंदी अनुवाद इस प्रकार है, ''गाजा पट्टी में सुबह हो गई है और फिलिस्तीन के खिलाफ इजरायल का जवाबी हमला शुरू हो चुका है.''

रिपोर्ट लिखते समय तक वीडियो को 154000 से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं.

ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है?: ये वीडियो 28 मई 2016 का है और इसका इजरायल-हमास के बीच जारी जंग से कोई संबंध नहीं है.

  • रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो में पैराट्रूपर्स दिख रहे हैं जो उत्तरी कैरोलीना के फोर्ट ब्रैग में सिसिली ड्रॉप से स्टैटिक लाइन जंप कर रहे हैं.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: वीडियो के सबसे ऊपर बाईं ओर 'AIIRSOURCE' लिखा दिख रहा है.

  • यूट्यूब पर इस शब्द को खोजने पर हमें 'AiirSource Military' नाम का एक चैनल मिला. यहां पर हमें वायरल वीडियो लंबा वर्जन मिला.

  • इस वीडियो को 28 मई 2016 को इस टाइटल के साथ अपलोड किया गया था, "Paratroopers Static Line Jump From C-17".

  • अपलोड की तारीख से साफ होता है कि ये वीडियो हालिया जंग से पहले का है.

  • वीडियो के करीब 3 मिनट 58वें सेकेंड से वायरल वीडियो वाले विजुअल देखे जा सकते हैं.

दोनों वीडियो के अलग-अलग कीफ्रेम की तुलना करने पर साफ पता चलता है कि यूट्यूब वीडियो और वायरल वीडियो दोनों एक ही घटना को दिखाते हैं.

  • बाएं वायरल वीडियो, दाएं यूट्यूब वीडियो

    (फोटो: Altered by The Quint)

इज़राइल-हमास युद्ध के बारे में: रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमास ने इजरायल पर गाजा से 5000 रॉकेट दागे.

  • इसके तुरंत बाद, इजरायल ने युद्ध की घोषणा कर दी.

  • Associated Press (AP) के मुताबिक, इस जंग में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1100 से ज्यादा हो गई है. वहीं दोनों तरफ हजारों लोग घायल हुए हैं.

निष्कर्ष: साफ है कि वायरल वीडियो करीब 7 साल से ज्यादा पुराना है, जिसे इजरायल-हमास के बीच चल रहे युद्ध से जोड़कर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×