ADVERTISEMENTREMOVE AD

आइसक्रीम खाते राष्ट्रपति जो बाइडेन की ये फोटो यूक्रेन की नहीं, एडिटेड है

इस तस्वीर को बनाने के लिए दो अलग-अलग और पुरानी तस्वीरों को जोड़ा गया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिका (America) के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वो आइसक्रीम खाते दिख रहे हैं. फोटो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि उन्हें यूक्रेन (Ukraine) की राजधानी कीव (Kyiv) में एक दुकान के सामने आइसक्रीम खाते देखा गया.

बाइडेन ने 20 फरवरी को कीव की अघोषित यात्रा की थी. यूक्रेन पर रूस (Russia) के हमले के एक साल पूरे होने के कुछ दिन पहले ही उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की थी.

इस तस्वीर को बनाने के लिए दो अलग-अलग और पुरानी तस्वीरों को जोड़ा गया है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है?: ये फोटो एडिटिंग की मदद से तैयार की गई है. इसके लिए बाइडेन की पुरानी फोटो और कीव में एक दुकान की फोटो का इस्तेमाल कर आपस में जोड़ा गया है.

  • बाइडेन की फोटो मई 2021 की है और अमेरिका के ओहायो से है.

  • वहीं दूसरी तस्वीर में कीव की दुकान के सामने बाइडेन की जगह एक हाथ दिख रहा है जिसमें एक हॉटडॉग देखा जा सकता है.

हमने सच का पता कैसे लगाया?: हमने अलग-अलग सर्च इंजन का इस्तेमाल कर फोटो को रिवर्स इमेज सर्च किया. इससे हमें ओरिजनल तस्वीरें मिलीं.

पहली तस्वीर:

  • गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें बाइडेन की ओरिजनल तस्वीर मिली, जो 27 मई 2021 को क्लिक की गई थी. इसे Reuters ने अपलोड किया था.

  • डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, ये फोटो ओहायो के क्लीवलैंड में मई 2021 की है, जब बाइडेन आइसक्रीम खा रहे थे.

इस तस्वीर को बनाने के लिए दो अलग-अलग और पुरानी तस्वीरों को जोड़ा गया है.

ये तस्वीर 2021 की है.

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Reuters)

0

दूसरी तस्वीर:

  • फोटो को Yandex पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें उस दुकान की ओरिजनल तस्वीर भी मिली, जिसे वायरल फोटो में देखा जा सकता है.

  • इस तस्वीर को 24 अक्टूबर 2017 को एक सर्च एंड डिस्कवरी मोबाइल एप्लिकेशन Foursquare City Guide पर शेयर किया गया था.

  • फोटो में दुकान का नाम यूक्रेनी भाषा में 'Київська перепічка' लिखा देखा जा सकता है.

  • हमने दोनों तस्वीरों की तुलना की और हमें कई समानताएं मिलीं.

इस तस्वीर को बनाने के लिए दो अलग-अलग और पुरानी तस्वीरों को जोड़ा गया है.

वायरल फोटो मॉर्फ्ड है

(फोटो: Altered by The Quint)

  • हमने इस दुकान के बारे में गूगल मैप्स पर भी देखा और हमें ये दुकान कीव में मिली. इसके यूक्रेनी नाम का ट्रांसलेशन करने पर 'Kyivska Perepichka' नाम आता है.

निष्कर्ष: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की एडिटेड फोटो शेयर कर ये दावा किया जा रहा है कि उन्हें यूक्रेन के कीव में आइसक्रीम खाते देखा गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें