ADVERTISEMENTREMOVE AD

कपिल देव के निधन की फर्जी खबर वायरल, एकदम स्वस्थ हैं 'पाजी'

इन गलत खबरों का खंडन खुद ही कपिल देव ने किया और अपना एक वीडियो रिलीज किया

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

1983 में वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीत क्रिकेट टीम के कप्तान रहे कपिल देव (Kapil Dev) फेक न्यूज का शिकार हुए हैं. जब 23 अक्टूबर को कपिल देव की सेहत खराब होने की खबरें आईं तो सोशल मीडिया पर कपिल देव के निधन की फर्जी खबरें फैलाई जाने लगीं. दसअसल कपिल देव को कार्डिएक अरेस्ट हुआ था जिसकी एन्जियोप्लास्टी कर दी गई थी, और अब वो स्वस्थ होकर घर भी लौट आए हैं.

इन गलत खबरों का खंडन खुद ही कपिल देव ने किया और अपना एक वीडियो रिलीज किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

सोशल मीडिया यूजर्स ने कपिल देव की फोटो शेयर करते हुए साथ में कैप्शन में दावा किया कि क्रिकेट की बड़ी शख्सियत कपिल देव का निधन हो गया है. कैप्शन में लिखा गया- “भारत का पूरे विश्व में नाम चमकाने वाले और हरियाणा की आन बान व शान पुर्व क्रिकेटर श्री कपिल देव जी के ह्रदयघात से निधन होने पर भावभीनी श्रद्धांजलि |”

इन गलत खबरों का खंडन खुद ही कपिल देव ने किया और अपना एक वीडियो रिलीज किया
आर्काइव किया गया पोस्ट
(Photo: Screenshot/Facebook)
इन गलत खबरों का खंडन खुद ही कपिल देव ने किया और अपना एक वीडियो रिलीज किया
आर्काइव किया गया पोस्ट
(Photo: Screenshot/Facebook)

ट्विटर पर भी इसी दावे के साथ कई लोगों ने शेयर किया.

इन गलत खबरों का खंडन खुद ही कपिल देव ने किया और अपना एक वीडियो रिलीज किया
आर्काइव किया गया पोस्ट
(Photo: Screenshot/Twitter)
इन गलत खबरों का खंडन खुद ही कपिल देव ने किया और अपना एक वीडियो रिलीज किया
आर्काइव किया गया पोस्ट
(Photo: Screenshot/Twitter)
0

हमें क्या मिला?

जब ये दावा सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा तो कपिल देव के सहयोगी मदन लाल ने इसका खंडन दिया और सफाई दी.

इन गलत खबरों का खंडन खुद ही कपिल देव ने किया और अपना एक वीडियो रिलीज किया
आर्काइव किया गया पोस्ट
(Photo: Screenshot/Twitter)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ठीक होने के बाद कपिल देव ने खुद एक वीडियो जारी किया और अपने स्वस्थ होने का समाचार सुनाया. उन्होंने खुद के ऊपर बन रही फिल्म “family of 83” के बारे में भी बात की.

इन गलत खबरों का खंडन खुद ही कपिल देव ने किया और अपना एक वीडियो रिलीज किया
आर्काइव किया गया पोस्ट
(Photo: Screenshot/Twitter)

हाल में ही कपिल पाजी एबीपी न्यूज के शो पर भी आए थे. कपिल देव ने धोनी के फॉर्म को लेकर चर्चा भी की थी.

तो साफ है कि कपिल देव की सेहत खराब होने को कुछ लोगों ने उनके निधन की सूचना बताकर वायरल कर दिया. ऐसे लोग वेबकूफ बन गए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×