ADVERTISEMENTREMOVE AD

खरगोन में मंदिर के सामने निकलते जुलूस का ये वीडियो हाल का नहीं 4 साल पुराना है

पड़ताल में सामने आया कि वीडियो 2018 में खरगोन में निकले मुहर्रम जुलूस का है, हालिया हिंसा से इसका कोई संबंध नहीं है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर मंदिर के सामने निकलते एक जुलूस का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जुलूस में भड़काऊ गाना बज रहा है और कई लोग बंदूक लहराते हुए डांस कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खरगोन (Khargone) में 10 अप्रैल को रामनवमी जुलूस (Ram Navami) के बाद हुई हिंसा से जोड़कर हाल का बताकर शेयर किया जा रहा है.

हालांकि, हमारी पड़ताल में सामने आया कि ये वीडियो तो खरगोन का है, लेकिन हाल का नहीं साल 2018 में निकले मुहर्रम जुलूस का है. सोशल मीडिया पर इसे रामनवमी हिंसा से जोड़कर गलत नैरेटिव के साथ शेयर किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

सोशल मीडिया पर वीडियो को इस नैरेटिव के साथ शेयर किया जा रहा है जैसे ये वीडियो रामनवमी हिंसा के आसपास का ही है.

पड़ताल में सामने आया कि वीडियो 2018 में खरगोन में निकले मुहर्रम जुलूस का है, हालिया हिंसा से इसका कोई संबंध नहीं है

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर

स्वराज्य मैगजीन की पत्रकार स्वाति गोयल शर्मा ने भी ये वीडियो 12 अप्रैल को दोपहर 3:19 बजे ट्वीट किया. उनके ट्वीट का हिंदी अनुवाद कुछ यूं होगा. ये खरगोन है, जहां मस्जिद में रामनवमी जुलूस निकालने पर पत्थतर बरसाए गए. और मंदिर के सामने ये सब हो रहा है. हाथ में पिस्टल लिए उस शख्स को नोटिस कीजिए.

हालांकि, स्वाति ने बाद में अपने ही ट्वीट के जवाब में एक दूसरा ट्वीट कर लिखा है कि वीडियो 2018 का है.

पड़ताल में सामने आया कि वीडियो 2018 में खरगोन में निकले मुहर्रम जुलूस का है, हालिया हिंसा से इसका कोई संबंध नहीं है

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर

कई अन्य यूजर्स ने वीडियो को हाल का बताकर शेयर किया.

0

पड़ताल में हमने क्या पाया?

खरगोन में निकले मुस्लिम समुदाय के जुलूस से जुड़े कीवर्ड सर्च करने से हमें YT Aamir Khan MP10 नाम के यूट्यूब चैनल पर यही वीडियो मिला. यहां ये वीडियो 25 सितंबर, 2018 को अपलोड किया गया था. जाहिर है वीडियो का खरगोन में हाल में हुई रामनवमी हिंसा की घटना से कोई संबंध नहीं है.

पड़ताल में सामने आया कि वीडियो 2018 में खरगोन में निकले मुहर्रम जुलूस का है, हालिया हिंसा से इसका कोई संबंध नहीं है

यूट्यूब पर 2018 में अपलोड हो चुका है यही वीडियो

फोटो : स्क्रीनशॉट/यूट्यूब

वीडियो में जुलूस के पीछ लगे बैनर से साफ हो रहा है कि ये खरगोन का ही है.

पड़ताल में सामने आया कि वीडियो 2018 में खरगोन में निकले मुहर्रम जुलूस का है, हालिया हिंसा से इसका कोई संबंध नहीं है

वीडियो में पीछे लगे बैनर से स्पष्ट हो रहा है कि जुलूस खरगोन का ही है.

फोटो : Altered by Quint

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमने खरगोन के फ्रीलांस जर्नलिस्ट तरुण सोनी से संपर्क किया. उन्होंने क्विंट को बताया कि वायरल वीडियो 4 साल पुराना यानी साल 2018 का है. वीडियो में जुलूस खरगोन के गणेश चौक पर श्री चिंतामणी गणेश मंदिर से गुजरता दिख रहा है. ये वीडियो मुहर्रम के जुलूस का है.

ये वीडियो खरगोन के गणेश चौक पर 4 साल पहले निकले मुहर्रम जुलूस का है. वीडियो हाल का नहीं है
तरुण सोनी, फ्रीलांस जर्नलिस्ट

हमने खरगोन कोतवाली पुलिस से भी इस वीडियो को लेकर संपर्क किया है. उनका जवाब आते ही स्टोरी को अपडेट किया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

खरगोन में 10 अप्रैल को क्या हुआ था?

मध्‍य प्रदेश के खरगोन में स्थिति उस समय उग्र हो गयी जब राम नवमी पर निकाले जा रहे जुलूस पर पथराव की घटना हुई. जुलूस के तालाब चौक पहुंचने पर जुलूस में बज रहे डीजे को लेकर एक समुदाय विशेष के लोगों ने आपत्ति की. इसके बाद मामला आगे बढ़ा और पथराव शुरू हो गया.

घटना के बाद स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गयी कि प्रशासन को आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा. प्रशासन ने तालाब चौक सहित तनावग्रस्त इलाकों मे कर्फ्यू लगाया है. खरगोन के एसपी सिद्धार्थ चौधरी भी जख्मी हुए हैं.

आगजनी और पत्थरबाजी के बाद जिले में जगह-जगह कार्रवाई होती देखी गई है. सोमवार, 11 अप्रैल कई जगहों पर को कुछ दुकानों और मकानों पर बुल्डोजर चला दिया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

साफ है खरगोन में हुई हालिया हिंसा से जोड़कर शेयर किया जा रहा मुहर्रम के जुलूस का वीडियो असल में 4 साल पुराना है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं )

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें