सोशल मीडिया पर 5 तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया जा रहा है. हाल में ही ईडी (ED) ने 24 जगहों पर कथित जमीन के बदले नौकरी घोटाला केस (Land For Job scam) में छापा मारा है. ऐसे में इन तस्वीरों को इन्हीं छापों से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.
क्या है दावा?: इन तस्वीरों को शेयर कर बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) पर निशाना साधा जा रहा है. बता दें कि इस घोटाले के आरोपियों में लालू यादव का भी नाम है.

पोस्ट का आर्काइव देखवने के लिए यहां क्लिक करें
(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)
सच क्या है?: वायरल दावा भ्रामक है. हालांकि, इन तस्वीरों में से दो तस्वीरें कथित जमीन के बदले नौकरी घोटाला केस से संबंधित हैं, लेकिन 3 तस्वीरों का इस घोटाले से कोई संबंध नहीं है.
पहली तस्वीर:
पहली तस्वीर पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें Hindustan Times पर 11 सितंबर 2022 को पब्लिश एक आर्टिकल मिला.
इस रिपोर्ट के मुताबिक, ईडी ने मोबाइल गेमिंग एप्लिकेशन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कोलकाता में 6 जगहों पर छापा मारा था, जिसमें करीब 18 करोड़ रुपये कैश बरामद हुआ था.
जिन लोगों पर छापा मारा गया था उनमें से एक बिजनेसमैन नेसार अहमद खान भी शामिल था.

सितंबर 2022 की रिपोर्ट में इस तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था.
(सोर्स: स्क्रीनशॉट/Hindustan Times)
दूसरी और पांचवी तस्वीर:
दूसरी तस्वीर पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें ईडी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया एक ट्वीट मिला.
6 मार्च के इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा था कि इनवेस्टमेंट फ्रॉड से जुड़े एक मामले में नागपुर और मुंबई में 15 जगहों में तलाशी ली गई थी.
इस ट्वीट में इस्तेमाल की गई पहली दो तस्वीरें वायरल कोलाज की दूसरी और पांचवी तस्वीरों से मेल खाती हैं.
इन तस्वीरों को कंपेयर करने पर साफ पता चलता है कि ये तस्वीरें एक ही घटना से संबंधित हैं.
(तुलना देखने के लिए बाईं ओर स्वाइप करें)
तीसरी और चौथी तस्वीर:
तीसरी तस्वीर पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें न्यूज एजेंसी ANI पर पोस्ट की गई ये तस्वीरें मिलीं.
ये ट्वीट 11 मार्च को किया गया था. कैप्शन में बताया गया था कि ये तस्वीरें उन 24 जगहों पर मारे गए ईडी के छापों की हैं, जो कथित जमीन के बदले नौकरी घोटाला केस से संबंधित हैं.
नीचे आप तस्वीरों की तुलना देख सकते हैं. साफ पता चल रहा है कि ये तस्वीरें एक ही घटना से संबंधित हैं.
कथित घोटाले में ईडी के छापे: प्रवर्तन निदेशालय (ED) के ट्विटर हैंडल के मुताबिक, ईडी ने जमीन के बदले नौकरी घोटाले में 24 जगहों पर छापे मारे हैं.
इसमें आगे बताया गया है कि ''अभी तक करीब 600 करोड़ रुपये की आपराधिक आय का पता चला है.''
निष्कर्ष: वायरल दावे में इस्तेमाल की गई दो तस्वीरें तो जमीन के बदले नौकरी के कथित घोटाल से जुड़ी हैं, लेकिन तीन तस्वीरों का इस घोटाले से कोई संबंध नहीं है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)