ADVERTISEMENTREMOVE AD

दीपिका-रणवीर BJP के लिए मांग रहे हैं वोट? क्या है इस फोटो का सच

दीपिका और रणवीर की भी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं जिसमें ये स्टार्स भगवा रंग के कपड़ों में नजर आ रहे हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पूरे देश में चुनाव का माहौल चल रहा है. ऐसे में राजनीतिक गलियारों से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री भी चुनाव के रंग में रंगती हुई नजर आ रही है. इसी बीच बॉलीवुड एक्टर दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की भी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें दोनों स्टार्स भगवा रंग के कपड़ों में बीजेपी के स्टार्स प्रचारक नजर आ रहे हैं. क्या वाकई में रणवीर और दीपिका बीजेपी के लिए वोट मांग रहे हैं क्या फिर मामला और ही है? क्या है सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली इस तस्वीर का सच.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें रणवीर और दीपिका भगवा रंग के कपड़े पहने हैं जिसमें लिखा है ‘’Vote For BJP N. Modi’’,. रणवीर और दीपिका की इस तस्वीर से ये अनुमान लगाया जा रहा है कि ये दोंनो स्टार्स बीजेपी के लिए वोट मांग रहे हैं. ये तस्वीर एक ‘’फेसबुक पेज एक बिहारी सौ पे भारी’’ पर शेयर की गई है.

क्या है तस्वीर का सच

इस तस्वीर के वायरल होते ही एक सवाल सोशल मीडिया पर उठने लगा कि क्या वाकई में दीपिका और रणवीर बीजेपी के स्टार्स प्रचारक बन गए या फिर इस तस्वीर के पीछे कुछ और ही कहानी है. तो सच ये है कि दीपिका और रणवीर की इस तस्वीर को फोटोशॉप किया गया है.

यह भी पढ़ें: पुलिस अफसर की पिटाई करता ये शख्स कांग्रेस नहीं, BJP का है

दरअसल ये तस्वीर दीपिका और रणवीर की शादी के कुछ ही दिन बाद की है जब वो दोनों कपल्स इटली में शादी करने के बाद मुंबई लौटे थे. और भगवान का आशीर्वाद लेने मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे थे. लेकिन अब इस तस्वीर का इस्तेमाल चुनाव के दौैरान पार्टी के प्रचार के लिए किया जा रहा है. और राजनेतिक पार्टियां इस तस्वीर के जरिए वोट की अपील कर रहीं हैं.

असली तस्वीर

वैसे से तो बॉलीवुड इंंडस्ट्री के कई स्टार्स देश में चल रहे लोकसभा चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. वहीं कई स्टार्स पॉलीटिकल पार्टी के स्टार प्रचारक बन गए हैं, लेकिन आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही दीपिका और रणवीर की ये तस्वीर झूठी है. इस तस्वीर को गलत तरह से इस्तेमाल किया जा रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×