ADVERTISEMENTREMOVE AD

Afghanistan: पंजशीर के महल में नहीं रखी है कृष्ण की पेंटिंग, झूठा दावा वायरल

पेंटिंग बनाने वाले रूसी आर्टिस्ट रसिकानंदा ने पेंटिंग और Afghanistan की पंजशीर घाटी के बीच संबंध से इनकार किया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भगवान कृष्ण की पेंटिंग की एक फोटो सोशल मीडिया पर इस दावे से शेयर की जा रही है कि ये पेंटिंग Afghanistan की पंजशीर घाटी के एक महल में है.

हालांकि, हमने पाया कि पेंटिंग को रूसी आर्टिस्ट रसिकानंदा दास ने बनाया था. दास ने इस बात से इनकार कर दिया कि ये पेंटिंग पंजशीर में है. उन्होंने इसे दक्षिण रूस के सोची में 1999 में बनाया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

फोटो के साथ शेयर किए गए दावे में लिखा है, ''ये पेंटिंग (कितने और दिन, नहीं पता) महाभारत काल के गांधार साम्राज्य और वर्तमान अफगानिस्तान के पंजशीर पैलेस में मौजूद है...''

पेंटिंग बनाने वाले रूसी आर्टिस्ट रसिकानंदा ने पेंटिंग और Afghanistan की पंजशीर घाटी के बीच संबंध से इनकार किया है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

ये फोटो फेसबुक पर वायरल हो रही है, जिसे कई यूजर्स ने इसी दावे के साथ शेयर किया है. इनके आर्काइव आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

पेंटिंग बनाने वाले रूसी आर्टिस्ट रसिकानंदा ने पेंटिंग और Afghanistan की पंजशीर घाटी के बीच संबंध से इनकार किया है.

ये दावा फेसबुक पर वायरल है

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

क्विंट की WhatsApp टिपलाइन पर भी इस दावे से जुड़ी क्वेरी आई है.

0

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने वायरल फोटो को रिवर्स इमेज सर्च किया और पाया कि ये फोटो सेंट पीटर्सबर्ग में एक रूसी आर्ट गैलरी 'Art Spb' की वेबसाइट पर अपलोड की गई थी.

ऑर्गनाइजेशन ने फोटो के लिए रसिकानंदा को क्रेडिट दिया था.

पेंटिंग बनाने वाले रूसी आर्टिस्ट रसिकानंदा ने पेंटिंग और Afghanistan की पंजशीर घाटी के बीच संबंध से इनकार किया है.

वेबसाइट पर इस तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है.

(सोर्स: Art Spb/ Altered by The Quint)

वेबसाइट पर उपलब्ध कलाकार के बायो के अनुसार, वो रूस के क्रिएटिव यूनियन ऑफ आर्टिस्ट्स और इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ आर्टिस्ट्स (IFA) के सदस्य हैं.

इसके अलावा, 18 सितंबर को आर्टिस्ट रसिकानंदा दास ने वायरल फोटो पर एक स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा था कि ये उनकी मूल रचना है और इसमें कोई ऐतिहासिक स्थल नहीं दिख रहा है.

पेंटिंग बनाने वाले रूसी आर्टिस्ट रसिकानंदा ने पेंटिंग और Afghanistan की पंजशीर घाटी के बीच संबंध से इनकार किया है.

रसिकानंदा ने फेसबुक पर इस फोटो को लेकर स्पष्टीकरण जारी किया था

(फोटो: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

क्विंट की वेबकूफ टीम से बातचीत में दास ने वायरल दावे को खारिज कर दिया और कहा,

ये मेरी पेंटिंग है, जिस मैंने 1999 में दक्षिण रूस के सोची शहर में बनाया था. इस फोटो का विषय श्रीमद भागवत के 7वें सर्ग से लिया गया है. ये पेंटिंग मेरी मूल रचना है और ये पंजशीर बिल्कुल भी नहीं है.''
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके अलावा, हमें ऐसा कोई आर्टिकल नहीं मिला कि अफगानिस्तान के पंजशीर घाटी के किसी महल में भगवान कृष्ण की पेंटिंग हैं.

मतलब साफ है कि रूसी आर्टिस्ट की बनाई पेंटिंग को अफगानिस्तान की पंजशीर घाटी से जोड़ गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×