ADVERTISEMENTREMOVE AD

मध्यप्रदेश चुनाव में मायावती ने नहीं दिया बीजेपी को समर्थन

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) का एक वीडियो इंटरनेट पर शेयर किया जा रहा है.

इस वीडियो में मायावती को कहते सुना जा सकता है कि BSP कांग्रेस को मध्यप्रदेश में हराने के लिए बीजेपी समेत किसी भी पार्टी का समर्थन करेगी. वीडियो को मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में चल रहे विधानसभा चुनाव से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.

यही दावा करते अन्य पोस्ट्स के अर्काइव यहां और यहां देखें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सच क्या है ? : वायरल वीडियो अक्टूबर 2020 का है यानी मध्यप्रदेश के हालिया विधानसभा चुनाव से पूरे 3 साल पहले का.

  • इस वीडियो में मायावती बीजेपी समेत सभी पार्टियों के समर्थन में वोट देने की घोषणा कर रही हैं, ताकी समाजवादी पार्टी के दूसरे उम्मीदवार को उत्तरप्रदेश विधान परिषद चुनाव में हराया जा सके.

  • असली वीडियो में मायावती ने कहीं भी मध्यप्रदेश का जिक्र तक नहीं किया है.

हमने ये सच कैसे पता लगाया ? : हमने वीडियो के कुछ की-फ्रेम निकालकर उन्हें कीवर्ड्स के साथ रिवर्स सर्च किया. हमें बीबीसी हिंदी की एक रिपोर्ट मिली.

  • ये रिपोर्ट 2 नवंबर 2020 को पब्लिश हुई थी और इसमें वायरल वीडियो का ओरिजनल वर्जन था.

  • असली वीडियो में मायावती ने आगामी उत्तरप्रदेश विधान परिषद चुनावों में समाजवादी पार्टी के "दूसरे उम्मीदवार" को हराने के लिए बसपा द्वारा बीजेपी या किसी अन्य पार्टी के उम्मीदवार को वोट करने की बात कही थी.

  • हालांकि, इस वीडियो में मायावती ने मध्य प्रदेश के बारे में कुछ भी जिक्र नहीं किया है, वायरल वीडियो में बदलाव कर उस हिस्से को जोड़ा गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • मायावती का यही वीडियो न्यूज एजेंसी ANI ने X (पूर्व में ट्विटर) पर 29 अक्टूबर 2020 को पोस्ट किया था. इसी जानकारी के साथ की मायावती सपा के उम्मीदवार को हराने के लिए बीजेपी समेत किसी भी पार्टी के उम्मीदवार को वोट करने की बात कह रही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या मायावती ने बीजेपी को समर्थन दिया था ? : यहां ये जान लेना जरूरी है कि जिस वक्त का ये वीडियो है, उस वक्त मायावती ने BJP के उम्मीदवार को वोट देने की बात जरूर कही थी. लेकिन, वो बीजेपी के साथ गठबंधन में शामिल नहीं हुई थीं.

  • The Indian Express  की 30 अक्टूबर 2020 की रिपोर्ट के मुताबिक, मायावती ने 29 अक्टूबर को बीजेपी के पक्ष में वोटिंग करने की बात कही.

  • हालांकि, The Indian Express की ही 2 नवंबर 2020 की रिपोर्ट में बताया गया है कि मायावती ने ये भी कहा कि BSP विधानसभा या लोकसभा चुनावों में कभी बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं करेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निष्कर्ष : मतलब साफ है उत्तरप्रदेश के विधान परिषद चुनावों को लेकर दिया गया मायावती का 3 साल पुराना बयान 2023 में हो रहे मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से जोड़कर गलत दावे के साथ वायरल है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×