ADVERTISEMENTREMOVE AD

मेरठ में शख्स को गंजा करती भीड़, ये मामला जातिगत भेदभाव का नहीं

Fake News: वीडियो में दिख रहे शख्स पर छेड़छाड़ का आरोप है और ये रिश्तेदारों के बीच विवाद का मामला है, जातिगत नहीं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल है, जिसमें कुछ लोग एक शख्स को गांजा करते दिख रहे हैं.

दावा : फोटो को सोशल मीडिया पर जाति आधारित भेदभाव (Dalit atrocities) का बताकर शेयर किया जा रहा है. वीडियो के साथ शेयर हो रहा कैप्शन है - मेरठ यूपी में जूते पॉलिश करने वाले मोची लखन के हाथ-पैर पेड़ से बांधकर उसका चेहरा काला किया गया और फिर भीड़ के सामने गंजा कर दिया गया. इस दौरान उसके गले में जूते-चपल की माला भी डाली गई. कहाँ गए वो लोग जो कहते हैं जातिवाद नही रहा

Fake News: वीडियो में दिख रहे शख्स पर छेड़छाड़ का आरोप है और ये रिश्तेदारों के बीच विवाद का मामला है, जातिगत नहीं

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

फोटो : Altered by Quint Hindi

यही दावा करते अन्य पोस्ट्स के अर्काइव यहां, यहां और यहां देखें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या ये सच है ? : ये सच है कि वायरल फोटो में दिख रहा शख्स दलित समुदाय से है. लेकिन, वीडियो में उसके साथ दुर्व्यवहार करते लोग उसके रिश्तेदार हैं. ये मामला जातिगत भेदभाव का नहीं, आपसी रंजिश का है.

  • मामले को लेकर दर्ज FIR में आरोपियों के नाम रवि, सुनीता, भागवती, सोनू, आरती और कश्मीरा बताए गए हैं. FIR में कहीं भी जातिगत भेदभाव के चलते हुए दर्व्यवहार का जिक्र नहीं है.

    (दाईं तरफ स्वाइप करें)

  • ब्रह्मपुरी थाने में दर्ज FIR

    सोर्स : Accessed by Quint Hindi

ब्रह्मपुरी पुलिस ने क्विंट हिंदी को बताया कि मामले में चार आरोपियों को मुकदमा दायर कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने क्विंट हिंदी से पुष्टि की कि मामले में कोई जातिवादी एंगल नहीं है. आरोपी और पीड़ित पक्ष दोनों ही वर्ग से आते हैं.
0

सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावों का मेरठ पुलिस ने ट्वीट कर भी जवाब दिया है. ट्वीट में पुलिस ने जातिवाद से जुड़े दावों को गलत बताया है.

क्या है पुरा मामला ? : वीडियो में दिख रहे शख्स का आरोप है कि उसके पड़ोस में रहने वाले रवि, सुनीता, भागवती, सोनू, आरती और कश्मीरा ने उसपर महिलाओं पर नजर रखने का आरोप लगाते हुए उसके सिर के बाल काटे, मुंह पर कालिख पोती और फिर उसे जूतों की माला भी पहनाई. पीड़ित ने ब्रह्मपुरी थाने में दिए आवेदन में बताया है कि पांचों आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मामले से जुड़ी न्यूज रिपोर्ट्स में भी नहीं जातिवाद का जिक्र : प्रमुख न्यूज वेबसाइट्स ने इस मामले को कवर किया है. रिपोर्ट्स में यही बताया गया है कि वीडियो में दिख रहे शख्स पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए उसके पड़ोसियों ने उसका सिर मुंडा और मारपीट की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निष्कर्ष : छेड़छाड़ के आरोपों और मारपीट की घटना से जुड़े वीडियो को सोशल मीडिया पर जातिवाद का गलत रंग देकर शेयर किया जा रहा है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें